17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार व झारखंड में 69.9 फीसदी टीकाकरण

फोकस वाले नौ राज्यों में दोनों का स्थान चौथाएनुअल हेल्थ सर्वे 2012-13 की रिपोर्टवरीय संवाददाता, रांचीकेंद्र सरकार टीकाकरण के मामले में देश के नौ राज्यों पर विशेष ध्यान दे रही है. ये नौ राज्य बच्चों के जन्म व मृत्यु के साथ-साथ मातृ मृत्यु दर के आधार पर चुने गये हैं. इन्हीं राज्यों में देश की […]

फोकस वाले नौ राज्यों में दोनों का स्थान चौथाएनुअल हेल्थ सर्वे 2012-13 की रिपोर्टवरीय संवाददाता, रांचीकेंद्र सरकार टीकाकरण के मामले में देश के नौ राज्यों पर विशेष ध्यान दे रही है. ये नौ राज्य बच्चों के जन्म व मृत्यु के साथ-साथ मातृ मृत्यु दर के आधार पर चुने गये हैं. इन्हीं राज्यों में देश की कुल आबादी का 50 फीसदी हिस्सा रहता है. यहीं देश के कुल 60 फीसदी बच्चों का जन्म हर साल होता है. यहां शिशु मृत्यु दर करीब 71 फीसदी है. करीब 72 फीसदी बाल मृत्यु दर वाले इन राज्यों में मातृ मृत्यु दर 62 फीसदी है. शिशु व बाल मृत्यु दर को कम करने के लिए इन नौ राज्यों में विशेष टीकाकरण अभियान चलाये जाते हैं. एनुअल हेल्थ सर्वे (एएचएस) 2012-13 की रिपोर्ट के अनुसार, इन नौ राज्यों में सबसे बेहतर उपलब्धि उत्तराखंड की है. वहीं उत्तर प्रदेश सबसे पीछे है. जहां उत्तराखंड पहले तथा उत्तर प्रदेश आठवें स्थान पर है. वहीं बिहार तथा झारखंड कुल 69.9 फीसदी टीकाकरण के साथ चौथे नंबर पर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सदन में कहा था कि भारत में 90 फीसदी बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य अगले पांच वर्षों मंे पूरा कर लिया जायेगा. टीकाकरण से छूट गये या फिर अपूर्ण टीकाकरण वाले बच्चों को रोग रोधक टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार ने एक नयी योजना इंद्रधनुष शुरू की है. दिसंबर-2014 में इसका पहला चरण शुरू हुआ. अभी यह कार्यक्रम तीसरे चरण में है. झारखंड में टीकाकरण से छूट गये या फिर अपूर्ण टीकाकरण वाले 51 फीसदी बच्चों को इसमें कवर किया जा सका है. फोकस वाले नौ राज्यों में टीकाकरणराज्यटीकाकरण (फीसदी)उत्तराखंड79.6छत्तीसगढ़74.9राजस्थान74.2बिहार69.9झारखंड69.9ओडि़शा68.8मध्य प्रदेश66.4असम64.4उत्तर प्रदेश52.7(स्रोत : एएचएस 2012-13)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें