सिविल सर्जन कार्यालय व सदर रांचीसंवाददाता रांचीसिविल सर्जन कार्यालय तथा सदर अस्पताल रांची में वर्षों से जमे कर्मचारियों को अंतत: हटा दिया गया है. छह से लेकर 24 साल तक से जमे लोगों की जगह नये लोग पदस्थापित किये गये हैं. हालांकि कुल 23 लोग में से 10 लोगों को ही हटाया गया है. वर्षों से जमे इन लोगों को हटाने के लिए विधानसभा तक में सवाल किये गये थे. जमे लोगों पर यह आरोप लगता रहा है कि इन्होंने सिविल सर्जन कार्यालय व सदर अस्पताल की कार्य संस्कृति खराब कर दी है. बगैर इनकी मरजी के वहां कुछ नहीं होता. जो हटाये गयेनामकहां गयेकब से जमे थेशंभु सिंहपीएचसी कांके17 सालपुष्पा तिग्गारेफरल, मांडरप्रदीप साहुपीएचसी अनगड़ा24 सालअनूप कुमारएपीएचसी, रातू12 सालसंजय कुमारसंक्रामक रोग अस्पताल12 सालतापस चक्रवर्तीअनुमंडलीय अस्पताल, बुंडू17 सालशैलेंद्र सिंहपीएचसी, नामकुम22 सालदिलीप कुमारशहरी पीएचसी, हटियाछह सालकृष्णकांत उपाध्यायपीएचसी कांके22 सालप्रभुनाथ सिंहपीएचसी, नामकुम10 सालजो नहीं हटाये गयेनामकब से जमे हैंरिजवान अहमद17 सालअजय कुमार रंजनसात सालअरविंद कुमार10 सालउमेश कुमार तिवारी27 सालधर्मशाला कुमारी22 सालमैनेजर मुंडा27 सालअनुज कुमार वर्मा22 सालरवि शंकर वर्मा10 सालउर्मिला कुमारी17 सालसुमिता तरशीला मिंज17 साललोकेश कुमार10 साल
BREAKING NEWS
दो दशक से जमे कर्मचारी हटे
सिविल सर्जन कार्यालय व सदर रांचीसंवाददाता रांचीसिविल सर्जन कार्यालय तथा सदर अस्पताल रांची में वर्षों से जमे कर्मचारियों को अंतत: हटा दिया गया है. छह से लेकर 24 साल तक से जमे लोगों की जगह नये लोग पदस्थापित किये गये हैं. हालांकि कुल 23 लोग में से 10 लोगों को ही हटाया गया है. वर्षों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement