लाइफ रिपोर्टर @ रांचीजवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के विद्यार्थियों ने सीबीएसइ द्वारा जेइइ मेन की रैंक लिस्ट में बेहतर प्रदर्शन किया है. 47 विद्यार्थी को अच्छा रैंक मिला है. विद्यार्थियों की इस सफलता पर प्राचार्य एके सिंह ने बधाई दी है. इनमें शशांक शेखर (40), प्रांजल प्रसून (422), पीएन आदित्य (494), राहुल कुमार (581), उज्ज्वल गोयल (1517), रिभू (2017), कुमार सौरभ (2322), अभिनव कुमार (2587), मयंक खेतान (3434), अपूर्व आनंद (3690), रवि कुमार कुशवाहा (3765, ओबीसी 576), कोमल राज (4219, ओबीसी 658), सूर्यकांत (4049), सुमन (4109), सोहम सिंह (4135), शास्वत (4517), अभिषेक कुमार (5012), अजीत किशोर (5128) , रोहित रंजन (5363, ओबीसी 874), अर्चना कुमारी (6073), आदित्य झा (6597), अच्यूत केशव (6707), रोहन कुमार (7132), आदित्य कुमार झा (7508), सशमित चटर्जी (7665), नीरज कुमार मिश्रा (8195), एस घोषाल (8560), हर्ष सिन्हा (9396), अंकित आनंद (9407), पांडे नीलेश प्रसाद (9524), अभिलाष कुमार (10967), अभिमन्यु चौधरी (11263), प्रद्युमन (14525), ए रस्तोगी (15571), सत्यम (16637), प्रिंस कुमार (16721), अभिषेक रंजन (17715), अनिश कुमार (17984), वैभव विशाल (20511), स्वाति (22173), श्रेया (23217), प्रज्ञा (26213), विवेक गुप्ता (34567), एसआर दुबे (43756), एस शुभ्रा (54033), रवि कुमार (66380) रैंक मिला है.
BREAKING NEWS
जेइइ मेन में जेवीएम के 47 विद्यार्थी
लाइफ रिपोर्टर @ रांचीजवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के विद्यार्थियों ने सीबीएसइ द्वारा जेइइ मेन की रैंक लिस्ट में बेहतर प्रदर्शन किया है. 47 विद्यार्थी को अच्छा रैंक मिला है. विद्यार्थियों की इस सफलता पर प्राचार्य एके सिंह ने बधाई दी है. इनमें शशांक शेखर (40), प्रांजल प्रसून (422), पीएन आदित्य (494), राहुल कुमार (581), उज्ज्वल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement