28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गे मैरेज को इपिस्कपल चर्च से मिली स्वीकृति

वाशिंगटन. अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट द्वारा समलैंगिक विवाह को देश भर में कानूनी रूप से वैध बनाये जाने के बाद देश की इपिस्कपल चर्च ने भी इसे मंजूरी दे दी है. चर्च ने बुधवार को कहा कि अमेरिका की इपिस्कपल चर्च समलैंगिक विवाह को मंजूरी देगी, लेकिन यदि पादरी ऐसा करने में आपत्ति जताते हैं, […]

वाशिंगटन. अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट द्वारा समलैंगिक विवाह को देश भर में कानूनी रूप से वैध बनाये जाने के बाद देश की इपिस्कपल चर्च ने भी इसे मंजूरी दे दी है. चर्च ने बुधवार को कहा कि अमेरिका की इपिस्कपल चर्च समलैंगिक विवाह को मंजूरी देगी, लेकिन यदि पादरी ऐसा करने में आपत्ति जताते हैं, तो इन विवाहों को संपन्न कराने के लिए उनकी अनिवार्यता नहीं होगी.कानितकर ने क्रिकेट से संन्यास लियानयी दिल्ली. ऋषिकेश कानितकर (40) ने कोचिंग कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए क्रिकेट कैरियर से बुधवार को संन्यास ले लिया. तीन साल के अंतरराष्ट्रीय कैरियर में बायें हाथ के बल्लेबाज कानितकर ने दो टेस्ट और 34 एकदिवसीय मैच खेले. उन्हें ढाका में 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ सकलैन मुश्ताक की गेंद पर चौका मारकर भारत को जीत दिलाने के लिए याद किया जाता है.सी रामकृष्णन टाटा मोटर्स समूह के सीएफओ नियुक्तनयी दिल्ली. सी रामकृष्णन को टाटा मोटर्स समूह का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया गया है. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा है कि उनकी नियुक्ति एक जुलाई से प्रभावी हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें