Advertisement
अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने का संकल्प लेने का आह्वान किया
अर्जुन मुंडा के आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रांची : संताल हूल के 160 साल पूरे होने पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने का संकल्प लेने का आह्वान किया. श्री मुंडा के आवास पर मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सिदो-कान्हू ने […]
अर्जुन मुंडा के आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
रांची : संताल हूल के 160 साल पूरे होने पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने का संकल्प लेने का आह्वान किया. श्री मुंडा के आवास पर मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सिदो-कान्हू ने अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया.
उस समय शिक्षा का अभाव था. आज हम एक उन्नत समाज में रह रहे हैं. आज का दिन हमें संकल्प दिवस के रूप में मनाना चाहिए. श्री मुंडा ने कहा कि हूल ही भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की पहली लड़ाई थी. संताल में इसे सिदो-कान्हू ने शुरू किया था. सिदो-कान्हू के आह्वान पर हजारों संताली अंग्रेजों के खिलाफ कुरबानी देने को तैयार हो गये थे. आज भी भारत विश्व गुरु बन सकता है. इसके लिए हमें हर तरह की कोशिश करनी होगी.
श्रद्धांजलि सभा में श्री मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, पूर्व महाधिवक्ता अनिल सिन्हा, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ शाहिद अख्तर, जैक के चेयरमैन डॉ आनंद भूषण, भाजपा के प्रदेश महासचिव बालमुकुंद सहाय, प्रतिभा पांडेय, हरबिंदर सिंह बेदी, पायोनियर रांची के एमडी पवन बजाज,अमित चरण, फिरंगी साव, किशोर झा, सियाराम सिंह, मंजु सिंह,ओम प्रकाश पांडेय, सुरेश पांडेय, जीतेंद्र राय समेत कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन भाजपा रांची महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह और धन्यवाद ज्ञापन भाजपा मुख्यालय प्रभारी गामा सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement