फोटो 2 – प्रदर्शन करते बच्चे फोटो 3 वार्ता में शामिल लोग आश्वासन के बाद जाम हटायाडकरा . स्कूल बस के लिए परेशान डकरा के छात्र मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी सड़क पर उतर आये. मंगलवार को केडीएच बस का मामला था, जहां सात सौ बच्चों के लिए मात्र तीन बस की व्यवस्था है. पिछले एक वर्ष से स्कूल बस के लिए प्रबंधन आश्वासन दे रहा है. मंगलवार को केडीएच कॉलोनी के लोगों का गुस्सा फूटा और महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष तीनों स्कूल बस को खड़ा कर छात्र-छात्राओं, महिलाएं व स्थानीय लोग ट्रांसपोटिंग मार्ग जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. जाम की सूचना मिलने पर प्रबंधन के लोग पहुंचे और जाम कर रहे लोगों से बातचीत की. प्रबंधन का कहना था कि स्कूल बस में सिर्फ सीसीएल कर्मी के ही बच्चे जायेंगे, लेकिन वहां मौजूद लोग इस विषय पर सुनने को तैयार नहीं थे. बाद में निर्णय हुआ कि पुरानी तीनों बसों को दुरुस्त कर चलाया जायेगा. इस आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और जाम हटा लिया गया. जाम करीब तीन घंटे तक रहा. वार्ता के दौरान प्रबंधन की ओर से राजीव कुमार, श्रमिक नेता सुनील सिंह, इस्माइल अंसारी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी छात्र संसद के प्रखंड अध्यक्ष करन कुमार सिंह उर्फ सनि सहित कई अभिभावक मौजूद थे।
BREAKING NEWS
स्कूल बस के लिए सड़क जाम
फोटो 2 – प्रदर्शन करते बच्चे फोटो 3 वार्ता में शामिल लोग आश्वासन के बाद जाम हटायाडकरा . स्कूल बस के लिए परेशान डकरा के छात्र मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी सड़क पर उतर आये. मंगलवार को केडीएच बस का मामला था, जहां सात सौ बच्चों के लिए मात्र तीन बस की व्यवस्था है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement