नयी दिल्ली. बिहार में खामीरहित मतदाता सूचियां सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग से ई रोल ऑडिटरों के एक जत्था कल बिहार आ रहा है. ई-रोल नव गठित नियामक ऑडिट प्रभाग का हिस्सा है जिसका जिम्मा चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का का पालन करना होता है. इसका अन्य दायित्व मतदाता सूचियों की गुणवत्ता बनाये रखना है. चुनाव आयोग के एक बयान में बताया गया है कि ऑडिटरों को वोटरों की लिस्ट का गहन अध्ययन करना होगा ताकि नामों की दोहरी को हटाया जा सके, नामों में सुधार किया जा सके और वोटर आइडी का वितरण किया जा सके. वोटरों की ओर से चुनाव पंजीकरण अधिकारियों को सौंपे गये विभिन्न आवेदनों का निपटारा समुचित तरीके से हो सके. बिहार जानेवाले वोटरों की सूची में ऑडिटरों के समूह में दो से तीन सदस्यों के पांच दल होंगे. जो राज्य के 13 जिलों में जायेंगे. संबंधित जिलों के दौरे में टीमें नागरिकों तथा जनप्रतिनिधियों से बात कर वोटरों की लिस्ट की समीक्षा के दौरान उनकी शिकायतें पूछेंगी. इसके अलावा वे चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों और सूचियों के प्रबंधन के लिए वैधानिक प्रावधानों का आदेश और निर्देश सुनिश्चित करेंगे.
ई.रोल ऑडिटरों का जत्था बिहार आयेगा कल
नयी दिल्ली. बिहार में खामीरहित मतदाता सूचियां सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग से ई रोल ऑडिटरों के एक जत्था कल बिहार आ रहा है. ई-रोल नव गठित नियामक ऑडिट प्रभाग का हिस्सा है जिसका जिम्मा चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का का पालन करना होता है. इसका अन्य दायित्व मतदाता सूचियों की गुणवत्ता बनाये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement