27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज के विकास के लिए राजनीति में सक्रिय हों : मेहता

मेदिनीनगर. पिछड़े, दलित व आदिवासियों को भी राजनीति में सक्रिय होना होगा, तभी समाज का विकास होगा. उक्त बातें झारखंड संघर्ष मोरचा के प्रमुख डॉ शशिभूषण मेहता ने कही. वे पांकी के करार में जय जरासंध चंद्रवंशी समाज के प्रथम वर्षगांठ समारोह में बोल रहे थे. डॉ मेहता ने कहा कि शोषण के कारण समाज […]

मेदिनीनगर. पिछड़े, दलित व आदिवासियों को भी राजनीति में सक्रिय होना होगा, तभी समाज का विकास होगा. उक्त बातें झारखंड संघर्ष मोरचा के प्रमुख डॉ शशिभूषण मेहता ने कही. वे पांकी के करार में जय जरासंध चंद्रवंशी समाज के प्रथम वर्षगांठ समारोह में बोल रहे थे. डॉ मेहता ने कहा कि शोषण के कारण समाज बहुत पीछे है. परंतु अब किसी का शोषण नहीं होगा. मोरचा इसके लिए सभी को एकजुट करने में लगा है. उन्होंने कहा कि आज आपके समाज का बेटा राज्य का स्वास्थ्य मंत्री है. इसलिए सामाजिक क्रांति तभी होगी, जब आप राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने चंद्रवंशी कमेटी के लोगों को बधाई दी. कहा कि जब भी जरूरत हो, वह समाज की सहायता करने के लिए तैयार हैं. कार्यक्रम का संचालन रवींद्र कुमार ने किया. अध्यक्षता उमेश कुमार चंद्रवंशी ने की. मौके पर मोरचा के महासचिव ओंकारनाथ जायसवाल, बबलू कुमार, डॉ सुनील कुमार चंद्रवंशी, अर्जुन वर्मा, दीपक कुमार, रंजीत कुमार, राजेश कुमार, सरयू राम, दामोदर राम प्रदीप राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में डॉ मेहता ने बच्चों के बीच कॉपी-कलम भी वितरित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें