35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम करेंगे, तभी सिखा पायेंगे : कार्डिनल

फोटो सुनील – अनगड़ा में अलोइस सिस्टर्स के स्कूल की आशिषसंवाददाता, रांची कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने शनिवार को अनगड़ा के जानुम में संत अलोइस सिस्टर्स द्वारा संचालित संत अलोइस ईएम स्कूल के भवन की आशिष की. उन्होंने धर्मसमाज की 200वीं वर्षगांठ के मौके पर धन्यवादी मिस्सा की अगुवाई भी की. इस अवसर पर उन्होंने […]

फोटो सुनील – अनगड़ा में अलोइस सिस्टर्स के स्कूल की आशिषसंवाददाता, रांची कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने शनिवार को अनगड़ा के जानुम में संत अलोइस सिस्टर्स द्वारा संचालित संत अलोइस ईएम स्कूल के भवन की आशिष की. उन्होंने धर्मसमाज की 200वीं वर्षगांठ के मौके पर धन्यवादी मिस्सा की अगुवाई भी की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम दूसरों को तभी शिक्षित कर सकते हैं, जब उनसे प्रेम करेंगे. किसी से प्रेम करेंगे, तभी उसे सिखा पायेंगे. स्कूल एक बड़ा परिवार है, जो व्यक्ति का बेहतर निर्माण करता है. यह बच्चों का भविष्य बनाता है. उन्होंने बच्चों से कहा कि ठीक से पढ़ोगे, तो आगे बढ़ोगे. कार्यक्रम में फादर जेरोम टीओआर, फादर जॉर्ज मिंज, फादर विलियम, फादर मैक्सिमस, फादर मार्क, फादर सुमन, रीजनल सुपीरियर सिस्टर जेन्सी, सिस्टर मॉली, सिस्टर कृपा, सिस्टर हीरामणि तिर्की, सिस्टर मर्सी मैथ्यू, सिस्टर ग्रेसी व काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें