29 जून को विवि के प्रोवीसी रांची पहुंचेंगेदोनों विवि की तरफ से प्रस्ताव सौंपा जायेगामुख्य संवाददातारांची : रांची कॉलेज में नालंदा ओपेन विश्वविद्यालय का सेंटर खोला जायेगा. पूर्व में यह सेंटर रांची वीमेंस कॉलेज परिसर में चलता था. नालंदा ओपेन विवि ने अपनी शाखा रांची कॉलेज में खोलने का प्रस्ताव कुलपति को दिया है. रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने बताया है कि नालंदा ओपेन विवि के प्रोवीसी डॉ उपाध्याय 29 जून को रांची पहुंच रहे हैं. वे शाखा खोलने के लिए रांची कॉलेज का निरीक्षण भी करेंगे. इसके बाद रांची विवि के साथ नालंदा ओपेन विवि का एमओयू किया जायेगा. 29 जून को दोनों विवि की तरफ से पहले प्रस्ताव तैयार किया जायेगा. डॉ पांडेय ने कहा कि इसमें वैसे विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे, जो रेगुलर क्लास नहीं कर सकते हैं. घर बैठे वे डिग्री प्राप्त कर सकेंगे. इस विवि के माध्यम से विद्यार्थी स्नातक, स्नातकोत्तर, बीएड, जर्नलिज्म सहित अन्य कोर्स कर सकते हैं. डॉ पांडेय ने बताया कि विवि में भी दूरस्थ शिक्षा केंद्र की स्थापना की गयी है, लेकिन अभी तक यूजीसी से इसकी स्वीकृति नहीं मिली है. स्वीकृति मिलने पर मोरहाबादी में अवस्थित मौलाना आजाद भवन में इसे शुरू किया जायेगा.
BREAKING NEWS
रांची कॉलेज में खुलेगा नालंदा ओपेन विवि का सेंटर
29 जून को विवि के प्रोवीसी रांची पहुंचेंगेदोनों विवि की तरफ से प्रस्ताव सौंपा जायेगामुख्य संवाददातारांची : रांची कॉलेज में नालंदा ओपेन विश्वविद्यालय का सेंटर खोला जायेगा. पूर्व में यह सेंटर रांची वीमेंस कॉलेज परिसर में चलता था. नालंदा ओपेन विवि ने अपनी शाखा रांची कॉलेज में खोलने का प्रस्ताव कुलपति को दिया है. रांची […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement