रांची: कोकर के ढेलाटोली निवासी अभियंता अजरुन प्रसाद की हत्या की सूचना शुक्रवार की रात लगभग 9.30 बजे परिजनों को मिली.
सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. रोने और चीखने की आवाज सुन कर आस-पड़ोस के लोग उनके घर पहुंचे. लोग परिजनों को संभालने में लगे हुए थे. घर में मातम पसर चुका था.
अर्जुन प्रसाद के भाई संदीप प्रसाद ने बताया कि वे तीन भाइयों में सबसे बड़े थे. वह घर के अभिभावक थे और एक ईमानदार व्यक्ति थे. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पत्नी व बच्चे गम में डूब गये. घर के कई लोगों को रो-रोकर बुरा हाल था. घटना की सूचना मिलते ही अजरुन प्रसाद के छोटे भाई गुमला के लिए निकल गये थे.