35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाषण, कविता और पेंटिंग में दिखी प्रतिभा

संत अलोइस मिडिल स्कूललाइफ रिपोर्टर @ रांची संत अलोइस मिडिल स्कूल, पुरूलिया रोड में शनिवार को आओ हाथ मिलायें संस्था द्वारा आओ हाथ मिलायें, बच्चों की छुपी प्रतिभा को सामने लायें, प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें 225 बच्चों ने भाग लिया. बच्चों के बीच में भाषण, रंगोली, कविता और ड्राइंग प्रतियोगिता हुई. यह प्रतियोगिता रांची […]

संत अलोइस मिडिल स्कूललाइफ रिपोर्टर @ रांची संत अलोइस मिडिल स्कूल, पुरूलिया रोड में शनिवार को आओ हाथ मिलायें संस्था द्वारा आओ हाथ मिलायें, बच्चों की छुपी प्रतिभा को सामने लायें, प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें 225 बच्चों ने भाग लिया. बच्चों के बीच में भाषण, रंगोली, कविता और ड्राइंग प्रतियोगिता हुई. यह प्रतियोगिता रांची के 50 स्कूलों में आयोजित होगी और सभी बच्चों को सहभागिता प्रमाण पत्र मिलेगा. साथ ही फाइनल में जितनेवालांे को सम्मानित किया जायेगा. मौके पर संस्था के अध्यक्ष एन हसन, सचिव विभा गुप्ता, शादाब आलम, विजय रंजन, अनुराधा रानी, रीना,अल्पना, रश्मि, प्राचार्र्य ब्रदर एडवर्ड लुगुन, ब्रदर जेम्स डुंगडुंग, निरंजन सांडिल, मारिआन टोप्पो, सरोजनी, नवीन, शशि, अजीत आदि उपस्थित थे. ये रहे विजेताभाषण प्रतियोगिता और कविता में बच्चों ने जल संरक्षण पर अपने-अपने विचार रखे. ड्राइंग और रंगोली में नारी सशक्तीकरण पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. भाषण में अर्सलान प्रथम, रकीब द्वितीय और सुधांशु तृतीय स्थान पर रहे. ड्राइंग में आतिश कुमार प्रथम, आकाश कुमार द्वितीय और आशीष कुमार राम को तीसरा स्थान मिला. कविता में दिव्यांशु कुमार प्रथम, अलेक्स प्रिंस किंडो द्वितीय, आदित्य सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. रंगोली में आशीष कुमार प्रथम, शशिकांत कुमार द्वितीय, निखिल कुमार को तृतीय स्थान मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें