35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा विवादों से क्यों घिरी, पड़ताल जरूरी : शिव सेना

एजेंसियां, मुंबईमहाराष्ट्र में भाजपा सरकार के मंत्रियों के खिलाफ आरोपों से उत्पन्न विवाद के बीच शिव सेना ने कहा है कि इस बात की पड़ताल करने की जरूरत है कि नयी सरकार के सत्ता में आने के एक वर्ष के भीतर ही ऐसे मुद्दे क्यों उभर रहे हैं. शिव सेना ने आगे कहा कि मंत्रियों […]

एजेंसियां, मुंबईमहाराष्ट्र में भाजपा सरकार के मंत्रियों के खिलाफ आरोपों से उत्पन्न विवाद के बीच शिव सेना ने कहा है कि इस बात की पड़ताल करने की जरूरत है कि नयी सरकार के सत्ता में आने के एक वर्ष के भीतर ही ऐसे मुद्दे क्यों उभर रहे हैं. शिव सेना ने आगे कहा कि मंत्रियों के खिलाफ आरोपों से स्पष्ट होता है कि उनकी आकांक्षाओं के समक्ष बाधा खड़ी करने के लिए राजनीति की जा रही है.शिव सेना के मुख पत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा गया है, ‘भाजपा केंद्र और राज्य में संकट में है. केंद्रीय स्तर पर उत्पन्न समस्याओं को एक तरफ रख देना चाहिए, क्योंकि इनसे निबटने के लिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह जैसे दो नेता हैं. लेकिन, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र में पार्टी के समक्ष उत्पन्न गंभीर मुद्दों से निपटने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी.’ शिव सेना ने कहा कि प्रतिदिन, किसी न किसी पर गलत कार्य करने के आरोप लगते हैं और फडणवीस को उनका बचाव करना पड़ता है.महाराष्ट्र में आरोपों में घिरे मंत्रीत्रजलापूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री बबनराव लोनिकर फर्जी डिग्री विवाद में फंसेत्रशिक्षा मंत्री विनोद तावड़े पर भी फर्जी डिग्री रखने के आरोप लगेत्रमहिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे पर बिना निविदा ठेका देने का आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें