रांची: मैट्रिक परीक्षा 2013 में अपने अंक से असंतुष्ट विद्यार्थी 15 मई से स्क्रूटनी के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन 15 जून तक जमा लिया जायेगा. आवेदन झारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्यालय रांची, क्षेत्रीय कार्यालय दुमका व प्रमंडलीय कार्यालय मेदनीनगर में जमा किया जा सकता है. स्क्रूटनी के लिए विद्यार्थी को आवेदन के साथ अंक पत्र की छाया प्रति विद्यालय के प्रधानाध्यापक से अग्रसारित कराना होगा. एक विषय के लिए 150 रुपये का बैंक ड्राफ्ट जमा करना होगा. अधिकतम तीन विषय के लिए ही विद्यार्थी आवेदन जमा कर सकते हैं.
स्क्रूटनी में इन पर होगा विचार
स्क्रूटनी के तहत मूल्यांकित प्रश्नों का पुनर्मूल्यांकन किसी भी हाल में नहीं किया जायेगा.
कॉपी में अंदर के पेज पर नियोजित अंक अगर मुख्य पृष्ठ पर अंकित नहीं हो, तब उसे मुख्य पृष्ठ पर अंकित करते हुए योग में सुधार किया जायेगा.
अगर कोई प्रश्न बिना मूल्यांकन के रह गया हो, तो उसका मूल्यांकन किया जायेगा.
अंकों का योग अगर सही नहीं हो, तो उसमें सुधार किया जायेगा.
14 मई से मिलेगा अंक पत्र
मैट्रिक परीक्षा 2013 का क्रॉस लिस्ट, अंक पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र का वितरण 14 मई से किया जायेगा. विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमाणपत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं.