27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम के समक्ष होगा इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट के लिए एमओयू (पढ़ लें)

एनएमडीसी,उद्योग विभाग और इस्पात मंत्रालय के बीच होगा एमओयूकहां-कहां लगेंगे प्लांटाोविंदपुर(सरायकेला-खरसावां)क्षमता-12 एमटीजमीन चाहिए-6957 एकड़चक्रधरपुर(प. सिंहभूम)क्षमता-छह एमटीजमीन चाहिए-3480 एकड़कुमारडुंगी मंझगांव(प. सिंहभूम)क्षमता-18 एमटीजमीन चाहिए-10435 एकड़वरीय संवाददातारांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष तीन बड़े स्टील प्लांट के लिए एमओयू होगा. यह एमओयू नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन(एनएमडीसी), उद्योग विभाग झारखंड व केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के बीच होगा. इन […]

एनएमडीसी,उद्योग विभाग और इस्पात मंत्रालय के बीच होगा एमओयूकहां-कहां लगेंगे प्लांटाोविंदपुर(सरायकेला-खरसावां)क्षमता-12 एमटीजमीन चाहिए-6957 एकड़चक्रधरपुर(प. सिंहभूम)क्षमता-छह एमटीजमीन चाहिए-3480 एकड़कुमारडुंगी मंझगांव(प. सिंहभूम)क्षमता-18 एमटीजमीन चाहिए-10435 एकड़वरीय संवाददातारांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष तीन बड़े स्टील प्लांट के लिए एमओयू होगा. यह एमओयू नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन(एनएमडीसी), उद्योग विभाग झारखंड व केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के बीच होगा. इन तीनों द्वारा स्पेशल परपज व्हीकल बनाकर कुल 36 एमटी का स्टील प्लांट लगाया जाना है. जो सरायकेला-खरसावां तथा पं. सिंहभूम जिले में लगना है. बताया गया कि इससे करीब एक लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेंगे. मुख्य सचिव राजीव गौबा ने उद्योग सचिव को इसकी तैयारी करने का निर्देश दिया है. मुख्य सचिव ने पीएम के कार्यक्रम को लेक एक निर्देश भी जारी किया है. रांची में भोजन करेंगे मोदीमुख्य सचिव ने रांची से दिल्ली वापस लौटने के क्रम में पीएम के भोजन की व्यवस्था करने जवाबदेही रांची के उपायुक्त को सौंपी है. वहीं पीएम के विशेष विमान व हेलीकॉप्टर के क्रू मेंबर्स के लिए भी भोजन की व्यवस्था रांची व हजारीबाग के उपायुक्त को करने का निर्देश दिया गया है. समारोह स्थल को वाटर प्रूफ बनाने व अन्य आपात स्थिति से निपटने की पुख्ता व्यवस्था का निर्देश भी दिया गया है. अतिथि के नाम मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा तय किया जाना है. बीएसएनएल को समारोह स्थल पर दो-दो हॉटलाइन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें