35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गवाह को प्रभावित करने के मामला

टाइटलर के खिलाफ नयी प्राथमिकी दर्ज नहीं : सीबीआइ एजेंसियां, नयी दिल्लीसीबीआइ ने शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत को बताया कि उसने 1984 के सिख विरोधी दंगों के एक मामले में क्लीनचिट पा चुके कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ गवाह को प्रभावित करने और धनशोधन के आरोप पर नयी प्राथमिकी दर्ज नहीं की […]

टाइटलर के खिलाफ नयी प्राथमिकी दर्ज नहीं : सीबीआइ एजेंसियां, नयी दिल्लीसीबीआइ ने शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत को बताया कि उसने 1984 के सिख विरोधी दंगों के एक मामले में क्लीनचिट पा चुके कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ गवाह को प्रभावित करने और धनशोधन के आरोप पर नयी प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. जांच एजेंसी का जवाब अदालत के उस सवाल पर आया कि क्या सीबीआइ ने टाइटलर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 193 (गलत सबूत के लिए सजा) और 195ए (गलत सबूत देने के लिए किसी व्यक्ति को धमकाना) तथा धनशोधन विरोधी कानून के तहत कोई मामला दर्ज किया गया है. अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सौरभ प्रताप सिंह लालर ने कहा कि पीडि़त की तरफ से एक आवेदन यह जानने के लिए दिया गया कि क्या भारतीय दंड संहिता की धारा 193 और 195 तथा धनशोधन विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस संदर्भ में अदालत की ओर से सरकारी अभियोजक से सवाल किया गया था. कहा कि कोई अलग से प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. ऐसे में आवेदन का निपटारा हो जाता है. अदालत ने मामले में टाइटलर को क्लीनचिट देेने वाली सीबीआइ की तीसरी समापन रिपोर्ट के खिलाफ विरोध याचिका दायर करने के लिए 30 जुलाई की तारीख तय की है. पीडि़तों की पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील एचएस फुल्का और वकील कामना वोहरा ने विरोध याचिका दायर करने के लिए चार सप्ताह के समय की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें