Advertisement
बरही में सभास्थल का जायजा लिया
28 को कृषि अनुसंधान संस्थान का शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री, सीएस व डीजीपी ने रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा व डीजीपी डीके पांडेय गुरुवार को हेलीकॉप्टर से बरही के चुकराटांड़ गये और प्रधानमंत्री के सभा स्थल का जायजा लिया. सभा मंच, श्रोताओं के बैठने के लिए पंडाल व सुरक्षा से संबंधित विभिन्न संरचना का निरीक्षण […]
28 को कृषि अनुसंधान संस्थान का शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री, सीएस व डीजीपी ने
रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा व डीजीपी डीके पांडेय गुरुवार को हेलीकॉप्टर से बरही के चुकराटांड़ गये और प्रधानमंत्री के सभा स्थल का जायजा लिया. सभा मंच, श्रोताओं के बैठने के लिए पंडाल व सुरक्षा से संबंधित विभिन्न संरचना का निरीक्षण किया़ अधिकारियों ने सभा स्थल पर ही राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की़ बैठक में सभास्थल की तैयारी कार्यो व प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की़
सीएस व डीजीपी के साथ विशेष शाखा के एडीजी अनुराग गुप्ता, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की कमिश्नर वीणा श्रीवास्तव, आइजी तदाशा मिश्र, डीआइजी उपेंद्र कुमार, डीसी हजारीबाग मुकेश कुमार, एसपी अखिलेश झा मौजूद थ़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्तर के कृषि अनुसंधान संस्थान का शिलान्यास करने 28 जून को बरही आ रहे हैं उक्त कृषि संस्थान एक हजार करोड़ की लागत से गौरिया करमा में बनना है़ इसके लिए वहां 1000 एकड़ भूमि चिह्न्ति की गयी है.
केंद्रीय कृषि मंत्री 27 को कृषि प्रदर्शनी का उदघाटन करेंगे
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रीय स्तर की एक कृषि प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा़ उदघाटन केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह प्रधानमंत्री के आगमन के एक दिन पहले यानी 27 जून को करेंगे. कृषि प्रदर्शनी के लिए भी तैयारी हो रही है़ इसके लिए सभा स्थल पर बड़ा पंडाल बनाया जा रहा है़ प्रदर्शनी इसी पंडाल में लगेगी़
आज हजारीबाग जायेगी स्थास्थ्य विभाग की टीम
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 28 जून को झारखंड (हजारीबाग) आने का कार्यक्रम है. इधर, पीएम की सुरक्षा व स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न कार्यो की राज्य सरकार तैयारी व निगरानी कर रही है. निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य डॉ सुमंत मिश्र 26 जून को हजारीबाग व कोडरमा जा रहे हैं.
उन्हें वहां हजारीबाग व कोडरमा सदर अस्पतालों सहित इचाक, चौपारण, बरकट्टा तथा आसपास के अन्य पीएचसी-सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेना है. गौरतलब है कि कार्यक्रम स्थल हजारीबाग के गौरिया करमा में दो कार्डियेक एंबुलेंस भी तैनात रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement