21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होती रहेगी रुक-रुक कर बारिश, खेती के लिए ठीक

रांची : बंगाल की खाड़ी में निमA दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इससे पूरे झारखंड में मानसून पूरी तरह से एक्टिव है. अगले कई दिनों तक सभी क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश होगी. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 25 जून को पांच से सात मिमी वर्षा हुई, जबकि 24 जून को 11 […]

रांची : बंगाल की खाड़ी में निमA दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इससे पूरे झारखंड में मानसून पूरी तरह से एक्टिव है. अगले कई दिनों तक सभी क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश होगी. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 25 जून को पांच से सात मिमी वर्षा हुई, जबकि 24 जून को 11 से 13 मिमी तक वर्षा रिकार्ड किया गया था.
मौसम सह कृषि वैज्ञानिक डॉ ए वदूद के अनुसार इस समय वर्षा रुक-रुक कर हो रही है, जो खेती के लिए काफी उपयुक्त है. किसान खेतों में जुताई व बुआई कर सकते हैं. खास कर ऊपरी जमीन पर धान की सीधी बुआई की जा सकती है, जबकि नीचली जमीन के लिए धान के बिचड़े की बुआई की जा सकती है. किसान मक्का, दलहन, तेलहन की भी बुआई कर सकते हैं. इधर कई दिनों से वर्षा होने से शहर में कई जगहों पर जल जमाव हो गया है.
बारिश से सड़कों में जलजमाव, घरों में घुसा पानी
गुरुवार को हुए झमाझम बारिश के बाद जलजमाव ने शहरके लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. जयपाल सिंह स्टेडियम, करमटोली चौक, बरियातू रोड स्थित विकास भारती के समीप, कोकर डिस्टिलरी पुल, मेन रोड स्थित डेली मार्केट फल मंडी व उर्दू लाइब्रेरी के समीप सड़क पर ही बारिश का पानी जमा हो गया है.
वहीं अपर बाजार स्थित नउवा टोली, मधुकम, कृष्णापुरी, इसलाम नगर, आजाद बस्ती सहित न्यू नगर दीपाटोली में कई घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें