Advertisement
शैलेश पंडित के घर से मिले 10 लाख नकद
रांची : दूरदर्शन के प्रभारी निदेशक डॉक्टर शैलेश पंडित के घर की तलाशी के दौरान 10 लाख रुपये नकद मिले हैं. वहीं दिल्ली स्थित आवास से लगभग तीन लाख रुपये मूल्य के एनएससी/केवीपी व करीब 26 लाख रुपये के फिक्स डिपॉजिट के दस्तावेज बरामद किये गये हैं. इसके अलावा चल-अचल संपत्ति में निवेश से संबंधित […]
रांची : दूरदर्शन के प्रभारी निदेशक डॉक्टर शैलेश पंडित के घर की तलाशी के दौरान 10 लाख रुपये नकद मिले हैं. वहीं दिल्ली स्थित आवास से लगभग तीन लाख रुपये मूल्य के एनएससी/केवीपी व करीब 26 लाख रुपये के फिक्स डिपॉजिट के दस्तावेज बरामद किये गये हैं. इसके अलावा चल-अचल संपत्ति में निवेश से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किये गये हैं.
बुधवार की देर रात तबीयत खराब होने के कारण सीबीआइ ने उन्हें रिम्स में भरती कराया है. साथ ही इसकी सूचना सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश को दी गयी है. घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार डॉक्टर शैलेश पंडित ने देर रात सीबीआइ को अपनी तबीयत खराब होने की शिकायत की थी.
सीने में दर्द सहित अन्य प्रकार की शिकायतों के मद्देनजर सीबीआइ अधिकारी उन्हें देर रात रिम्स ले गये. वहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की और भरती कर लिया. फिलहाल वह रिम्स के मेडिसीन वार्ड में भरती हैं. उनका इलाज चल रहा है.
सीबीआइ ने अभियुक्त के बीमार पड़ने और उसके अस्पताल में भरती किये जाने की सूचना 25 जून को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत में दी. साथ ही अभियुक्त को पांच हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार करने की जानकारी दी. मामले की जानकारी के बाद सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश ने उन्हें न्यायिक हिरासत में इलाज कराने का आदेश दिया.
उल्लेखनीय है कि सीबीआइ ने 24 जून को उन्हें अपनी अधीनस्थ कर्मचारी से पांच हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. इसके बाद उनके रांची और दिल्ली स्थित घर की तलाशी ली गयी. तलाशी में उनके घर से 10 लाख रुपये नकद जब्त किये गये. इसके अलावा करीब चार लाख रुपये के एनएससी और फिक्स डिपोजिट के कागजात मिले हैं.
तलाशी के दौरान जमीन खरीदे जाने से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किये गये हैं. लखनऊ में एक फ्लैट से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं. घर से 10 लाख रुपये नकद मिलने के बाद सीबीआइ अधिकारियों ने उनसे इसके स्नेत के सिलसिले में पूछताछ की. सूत्रों के अनुसार वह पैसों से स्नेत के मामले में बार-बार अपना बयान बदलते रहे. उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement