35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

57 देश 29 को एआइआइबी संबंधी करार पर करेंगे हस्ताक्षर

बीजिंग. चीन द्वारा प्रायोजित एशियाई ढांचागत निवेश बैंक (एआइआइबी) में वित्तीय योगदान देनेवाले भारत सहित 57 देशों के वित्त मंत्री यहां वित्तीय संस्थान बनाने के उद्देश्य से एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए 29 जून को एक बैठक करेंगे. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने गुरुवार को यहां बताया कि राष्ट्रपति […]

बीजिंग. चीन द्वारा प्रायोजित एशियाई ढांचागत निवेश बैंक (एआइआइबी) में वित्तीय योगदान देनेवाले भारत सहित 57 देशों के वित्त मंत्री यहां वित्तीय संस्थान बनाने के उद्देश्य से एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए 29 जून को एक बैठक करेंगे. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने गुरुवार को यहां बताया कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग इन देशों के प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों के साथ मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री ली केक्यांग एआइआइबी वित्त मंत्रियों की विशेष बैठक में एक लिखित संदेश भेजेंगे. समझा जाता है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली इसमें हिस्सा लेंगे. एआइआइबी का गठन महाद्वीप में वित्तीय ढांचागत निर्माण के मकसद से किया गया है. बीजिंग स्थित एआइआइबी की अधिकृत पूंजी 100 अरब डॉलर की होगी. समझा जाता है कि वर्ष 2015 तक बैंक आधिकारिक तौर पर स्थापित हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें