नयी दिल्ली. केंद्रीय जांच एजेंसी ने दूरदर्शन रांची के उप महानिदेशक के आवास पर छापे के दौरान 35 लाख रुपये नकद और सावधि जमा राशि के दस्तावेज बरामद किये. बाद में शैलेश पंडित को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. सीबीआइ के प्रेस सूचना अधिकारी आरके गौर ने बताया, ‘आरोपी के रांची और दिल्ली में सरकारी व रिहायशी परिसरों पर छापा मारा गया और करीब नौ लाख रुपये नकद, लगभग तीन लाख रुपये मूल्य के एनएससी/केवीपी तथा करीब 26 लाख रुपये के सावधि जमा दस्तावेज बरामद किये गये.’ शैलेश पंडित को बुधवार को संस्थान के एक कर्मी से रांची में अपने आवास पर कथित तौर पर पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था. सीबीआइ ने एक बयान में बताया कि यह कर्मी एक क्लर्क है और उसने शिकायत की थी कि पंडित उसकी बकाया राशि में कटौती की मांग कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि पंडित 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
BREAKING NEWS
गिरफ्तार डीडीजी के पास से 35 लाख रुपये नकद और सावधि जमा राशि
नयी दिल्ली. केंद्रीय जांच एजेंसी ने दूरदर्शन रांची के उप महानिदेशक के आवास पर छापे के दौरान 35 लाख रुपये नकद और सावधि जमा राशि के दस्तावेज बरामद किये. बाद में शैलेश पंडित को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. सीबीआइ के प्रेस सूचना अधिकारी आरके गौर ने बताया, ‘आरोपी के रांची और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement