नयी दिल्ली. बहुरुपिया बन कर अपने आप को कथित रूप से सीबीआइ का अधिकारी बतानेवाले और विभिन्न लोगों से उन्हें जांच एजेंसी में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठने वाले एक व्यक्ति को सीबीआइ के एक दल ने जोधपुर से गिरफ्तार किया है. सीबीआइ के दल ने अरुण भंसाली को जोधपुर से पकड़ा है और उसके खिलाफ आपराधिक षडयंत्र, धोखाधड़ी और जालसाजी को मामला दर्ज किया गया है. सीबीआइ के प्रेस सूचना अधिकारी आरके गौर ने बुधवार को बताया, ‘ऐसा आरोप लगाया गया था कि जोधपुर के अमर बाग का रहनेवाला एक व्यक्ति फर्जी सीबीआइ अधिकारी बना हुआ है और विभिन्न लोगों से अलग-अलग स्थानों में जांच एजेंसी में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठ चुका है.’ उन्होंने कहा कि अरुण भंसाली के जोधपुर स्थित निवास पर तलाशी की गयी, जहां से उसके नाम का नकली सीबीआइ पहचान पत्र, नियुक्ति के फर्जी पत्र और इन फर्जी पत्रों को जारी करने के लिए उपयोग में लायी गयी रबड़ की मोहर के साथ यहां मुख्यालय से जारी तथाकथित एजेंसी के ‘लेटर हेड्स’ पर की गयी सिफारिशें बरामद हुए हैं.’ उन्होंने बताया कि आरोपी को जोधपुर के एसीएमएम (सीबीआइ मामले) में बुधवार को पेश किया गया, जहां से उसे 27 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
BREAKING NEWS
फर्जी सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार
नयी दिल्ली. बहुरुपिया बन कर अपने आप को कथित रूप से सीबीआइ का अधिकारी बतानेवाले और विभिन्न लोगों से उन्हें जांच एजेंसी में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठने वाले एक व्यक्ति को सीबीआइ के एक दल ने जोधपुर से गिरफ्तार किया है. सीबीआइ के दल ने अरुण भंसाली को जोधपुर से पकड़ा है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement