एमके गुप्तानिदेशक, एनआइबीएमआरआरबी स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए 504 असिस्टेंट पदों पर बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है. आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. अंतिम तिथि तीन जुलाई है. परीक्षा ऑनलाइन ली जायेगी. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर किया जायेगा. यह परीक्षा दो घंटों की होगी. परीक्षा में प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप पूछे जायेंगे. दो सौ अंकों की इस परीक्षा में सामान्य सचेतता, अंक गणित, अंगरेजी, तर्कशक्ति व कंप्यूटर से क्रमश: 40-40 अंक के सवाल पूछे जायेंगे. तैयारी में अधिकतम अंक पर दें जोरइस परीक्षा में सामान्य सचेतता सेक्शन के 40 सवालों में लगभग 15-20 करेंट अफेयर के साथ इकॉनोमी और बैंकिंग टर्म से रहते हैं. करेंट अफेयर के प्रश्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं आदि से जुड़े होते हैं. वहीं अंक गणित में भी प्रश्नों की संख्या 40 होती है. इसमें 15 प्रश्न आंकड़ा विश्लेषण से संबंधित होते हैं. पांच प्रश्न आसन्न मान से, पांच संख्या पद्धति से, पांच अप्रयाप्तता और पांच समीकरण से जुड़े सवाल होते हैं. कई बार पांच सवाल सरलीकरण से भी पूछे जाते हैं. अंगरेजी में भी 40 प्रश्न होते हैं. पहले इस सेक्शन के सवाल क्वालिफाइंग प्रकृति के थे पर अब इस सेक्शन से भी अंकों को जोड़ा जाता है. तर्कशक्ति सेक्शन में प्रश्न मानसिक योग्यता पर आधारित होते हैं. इस सेक्शन में कम समय में अधिकतम हल करने की दिशा में काम करना चाहिए. कंप्यूटर सेक्शन के 40 सवाल भी पहले क्वालिफाइंग होते थे, पर अब इस सेक्शन से भी अंकों को जोड़ा जाता है. इस सेक्शन की तैयारी के लिए बच्चों को कंप्यूटर के बेसिक पर जोर देना चाहिए.
BREAKING NEWS
सिर्फ क्वालिफाइंग नहीं, अधिकतम अंक पर दें जोर
एमके गुप्तानिदेशक, एनआइबीएमआरआरबी स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए 504 असिस्टेंट पदों पर बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है. आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. अंतिम तिथि तीन जुलाई है. परीक्षा ऑनलाइन ली जायेगी. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर किया जायेगा. यह परीक्षा दो घंटों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement