24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साकेत सिंह व मल्लिक पर करें कार्रवाई : मंत्री

रांची: कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने गुरुवार को जेसीए स्टेडियम में घटी घटना पर मुख्यमंत्री को लिखित जानकारी दी. मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि पूरे मामले की जांच डीजीपी, मुख्य सचिव और गृह सचिव से करायी जाये. मुख्यमंत्री को उन्होंने कई फोटो भी उपलब्ध कराये. मंत्री का तर्क है कि जब सुरक्षाकर्मियों को अंदर जाने […]

रांची: कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने गुरुवार को जेसीए स्टेडियम में घटी घटना पर मुख्यमंत्री को लिखित जानकारी दी. मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि पूरे मामले की जांच डीजीपी, मुख्य सचिव और गृह सचिव से करायी जाये. मुख्यमंत्री को उन्होंने कई फोटो भी उपलब्ध कराये. मंत्री का तर्क है कि जब सुरक्षाकर्मियों को अंदर जाने की अनुमति नहीं थी, तो अधिकारियों ने उनको कैसे अंदर जाने दिया. अधिकारियों ने सुरक्षाकर्मियों के अंदर जाने का विरोध भी नहीं किया. अधिकारियों को प्रोटोकॉल की जानकारी नहीं है.

जब वह अंदर गये, तो पुलिस अधिकारी आरके मल्लिक और एसएसपी साकेत कुमार सिंह ने प्रोटोकॉल का ख्याल नहीं रखा. मंत्री ने दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है.मंत्री ने कहा कि छोटे-छोटे मामले को भी बड़ा बना कर पेश किया गया. इन्हीं अधिकारियों के कारण उनकी सुरक्षा खतरे में है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले का फोटोग्राफ उनके पास है. इसकी कॉपी भी उन्होंने उपलब्ध करा दी है.

महिला को नहीं किया परेशान : श्री साव ने कहा कि उन्होंने महिला को परेशान नहीं किया. वह उस महिला की कुरसी पर भी नहीं बैठे, जिसकी बात हो रही है. वह तो दूर में बैठी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें