36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ललित मोदी मामला : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री और भाजपा आलाकमान पर निशाना साधा

जयपुर. आइपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी विवाद को लेकर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसंुधरा राजे के त्यागपत्र की मांग कर रही राजस्थान प्रदेश कांगे्रस कमेटी ने बुधवार को प्रदर्शन किया. साथ ही दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा उच्चकमान मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्यवाही की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. वसुंधरा राजे को […]

जयपुर. आइपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी विवाद को लेकर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसंुधरा राजे के त्यागपत्र की मांग कर रही राजस्थान प्रदेश कांगे्रस कमेटी ने बुधवार को प्रदर्शन किया. साथ ही दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा उच्चकमान मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्यवाही की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. वसुंधरा राजे को इस्तीफा देने के लिए कांगे्रस मजबूर करेगी तथा यह आंदोलन उनके इस्तीफा देने तक जारी रहेगा. राजस्थान कांगे्रस अध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के निकट सिविल लाइंस फाटक के निकट लोगों को संबोधित कर रहे थे. त्यागपत्र की मांग को लेकर पायलट के नेतृत्व मेंं कांगे्रसजन उद्योग मैदान से पैदल मार्च कर सिविल लाइंस फाटक के नजदीक पहुंचे. पायलट ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने ‘सारे आसन कर लिये, योग कर लिया’ लेकिन इस विवाद पर उन्होंने मौन व्रत नहीं तोड़ा है. उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री का इस्तीफा होने पर ही इस मामले की निष्पक्ष जांच हो पायेगी. कांग्रेस विपक्ष में जरूर है, लेकिन प्रदेश के हित के लिए पार्टी चुप नही रहेगी, धरना, प्रदर्शन, सभाएं जो भी करना पड़ेगा, पार्टी करेगी. पायलट ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कालाधन बाहर ले जाने वाले का संरक्षण कर रहे हैं और यह भाजपा का दोहरा चेहरा है. भाजपा के बड़े नेता इन दिनों जयपुर आकर और कई नेता तो देश के बाहर से ही मुख्यमंत्री राजे और उनके पुत्र दुष्यंत सिंह को क्लीन चिट दे रहे हैं, जबकि न तो न्यायपालिका और न ही जांच ऐजेन्सियोंंं ने अभी तक क्लीन चिट दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें