Advertisement
वीआइपी सुरक्षा में लगे सिपाहियों का तबादला रद्द
रांची : वीआइपी की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों का तबादला रद्द कर दिया गया है. आइजी ट्रेनिंग प्रशांत सिंह ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है. आदेश की प्रति सभी जिलों के एसपी, प्रमंडल के डीआइजी, आइजी, निगरानी, सीआइडी व स्पेशल ब्रांच को भेज दी गयी है. आदेश के मुताबिक अंगरक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त […]
रांची : वीआइपी की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों का तबादला रद्द कर दिया गया है. आइजी ट्रेनिंग प्रशांत सिंह ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है. आदेश की प्रति सभी जिलों के एसपी, प्रमंडल के डीआइजी, आइजी, निगरानी, सीआइडी व स्पेशल ब्रांच को भेज दी गयी है.
आदेश के मुताबिक अंगरक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त सिपाहियों का तबादला रद्द करने के पीछे तर्क यह दिया गया है कि वह जिला पुलिस का काम नहीं कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि करीब 15 दिन पहले पुलिस मुख्यालय ने 8446 सिपाहियों का तबादला आदेश जारी किया था. तबादला सूची जारी होने के बाद करीब 300 पुलिसकर्मियों ने पुलिस मुख्यालय में आवेदन देकर तबादला रद्द करने का अनुरोध किया है, जिस पर विचार हो रहा है. कुछ सिपाहियों का तबादला गृह जिले में भी किया गया है. ऐसे सिपाहियों को अन्यत्र तबादला करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है.
इनका तबादला रद्द होगा: आदेश के मुताबिक मंत्री, सांसद, विधायक, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, सभी आइएएस, सभी आइपीएस, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अपर एवं मुख्य दंडाधिकारी की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों का तबादला रद्द किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement