35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस की कमी से परेशान हैं स्कूली बच्चे

तीन बसों में से सिर्फ एक ही चल रही है डकरा : स्कूल बस के अभाव में डकरा के सैकड़ों बच्चे गरमी छुट्टी के बाद पिछले एक सप्ताह से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. केडीएच परियोजना की तीन में से दो स्कूल बसों के नहीं चलने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. बताया जा […]

तीन बसों में से सिर्फ एक ही चल रही है
डकरा : स्कूल बस के अभाव में डकरा के सैकड़ों बच्चे गरमी छुट्टी के बाद पिछले एक सप्ताह से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. केडीएच परियोजना की तीन में से दो स्कूल बसों के नहीं चलने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है.
बताया जा रहा है कि केडीएच से जो तीन बस चल रही थी, उसमें एक सीसीएल, दूसरी को-ऑपरेटिव व तीसरी सीसीएल के अंतर्गत भाड़े पर है. गत दिनों दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण बस संख्या जेएच 01जी 3264 खड़ी है. दुर्घटना होने के बाद 32 वर्ष पुरानी को-ऑपरेटिव की बस (बीपीएन 8832) को भी खड़ा कर दिया गया है. वर्तमान में सिर्फ एक बस किराये पर चल रही है. दो बसों के नहीं चलने से डकरा के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. अभिभावकों द्वारा प्रबंधन को सूचना दिये जाने के बावजूद बस उपलब्ध नहीं करायी गयी.
समस्या दूर करे प्रबंधन : सुनील कुमार सिंह
डकरा. गरीब ग्रामीण और असंगठित मजदूरों के सर्वागीण विकास का नारा देनेवाला सीसीएल प्रबंधन बाहरी-भीतरी की बात कह कर स्कूल बस की समस्या से अपना पल्ला झाड़ रहा है. यह दृष्टिकोण उचित नहीं है. ये बातें राकोमयू के सीसीएल संगठन सचिव सुनील कुमार सिंह ने कही.
उन्होंने जारी बयान में कहा कि प्रबंधन एसीसी, पीसीसी व वेलफेयर कमेटी की संयुक्त बैठक बुला कर समस्या का समाधान करें. ऐसा नहीं होने पर मामले को लेकर न्यायालय जायेंगे. प्रबंधन की लापरवाही से सैकड़ों बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. जो बस चल रही हैं, वह भी जजर्र है. हादसे की आशंका बनी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें