35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

द्विवार्षिक कार्यकारिणी के लिए पदाधिकारियों का चयन

रांची: गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा रातू रोड में द्विवार्षिक कार्यकारिणी (2015-17 के लिए) के पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को बुलायी गयी. मुख्य चुनाव अधिकारी देवराज खत्री की अध्यक्षता में बुलायी गयी इस बैठक में ऋषिकेश गिरधर को सभा का संरक्षक घोषित किया गया. तत्पश्चात गुरु नानक सत्संग सभा में जयराम दास मिढ़ा, मनीष मिढ़ा, […]

रांची: गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा रातू रोड में द्विवार्षिक कार्यकारिणी (2015-17 के लिए) के पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को बुलायी गयी. मुख्य चुनाव अधिकारी देवराज खत्री की अध्यक्षता में बुलायी गयी इस बैठक में ऋषिकेश गिरधर को सभा का संरक्षक घोषित किया गया. तत्पश्चात गुरु नानक सत्संग सभा में जयराम दास मिढ़ा, मनीष मिढ़ा, भगवान सिंह बेदी एवं हरगोविंद गिरधर एवं गुरुनानक भवन कमेटी में लेखराज अरोड़ा और अजय धमीजा तथा गुरु नानक बाल मंदिर स्कूल कमेटी में डॉ सतीश मिढ़ा एवं डॉ अजय छाबड़ा को मनोनीत किया गया. तीनों कमेटी के सदस्यों द्वारा पदाधिकारी का चयन किया गया जो निम्न प्रकार है :गुरुनानक सत्संग सभा के प्रधान जयराम दास मिढ़ा, उप प्रधान सुंदर दास मिढ़ा, सचिव रामकृष्ण मिढ़ा, सचिव रामकृष्ण मिढ़ा, उप सचिव मनीष मिढ़ा, कोषाध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल, सह कोषाध्यक्ष लक्ष्मण दास मिढ़ा. गुरुनानक भवन कमेटी के संरक्षक लेखराज अरोड़ा, प्रधान हरविंदर सिंह वेदी, सचिव अशोक गेरा, कोषाध्यक्ष प्रेम मिढ़ा. गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमेटी के अध्यक्ष मोहनलाल अरोड़ा, उपाध्यक्ष दीनदयाल काठपालिया, सचिव नरेश पपनेजा, सह सचिव चंदू गिरधर, कोषाध्यक्ष नीरज गखड़ आदि हैं. तीनों कमेटी के लिए मीडिया की जिम्मेवारी नरेश पपनेजा को दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें