35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजीपी से मिला पुलिस सर्विस एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल

फोटो ट्रैक पर है मांगे पूरी नहीं होने पर 12 जुलाई की बैठक में तैयार होगी आंदोलन की रणनीति रांची: झारखंड पुलिस सर्विस एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर डीजीपी डीके पांडेय से मिला. प्रतिनिधिमंडल में कमेटी के अध्यक्ष आनंद जोसेफ तिग्गा, सचिव अरविंद कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव सुशील पाठक और […]

फोटो ट्रैक पर है मांगे पूरी नहीं होने पर 12 जुलाई की बैठक में तैयार होगी आंदोलन की रणनीति रांची: झारखंड पुलिस सर्विस एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर डीजीपी डीके पांडेय से मिला. प्रतिनिधिमंडल में कमेटी के अध्यक्ष आनंद जोसेफ तिग्गा, सचिव अरविंद कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव सुशील पाठक और डीएसपी अवधेश कुमार सिंह थे. निगरानी एएसपी सह अध्यक्ष आनंद जोसेफ तिग्गा ने एसोसिएशन की विभिन्न मांगों के संबंध में एक ज्ञापन डीजीपी को सौंपा. डीजीपी को यह भी जानकारी दी गयी कि निगरानी ब्यूरो और स्पेशल ब्रांच में एक बैच के अधिकारियों को वरीय एवं कनीय पद पर पोस्टिंग दिये जाने के कारण अफसरों के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. डीजीपी को यह भी बताया गया कि अगर एसोसिएशन की मांगे पूरी नहीं होती है, तो 12 जुलाई को एसोसिएशन की बैठक होगी. इसमें आगे के आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जायेगी. एसोसिएशन की ओर से डीजीपी के समक्ष रखी गयी मांगे – एएसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों की वरीयता के आधार पर पोस्टिंग हो. – वरदी भत्ता की त्रुटि को दूर किया जाये. – नवनियुक्त एवं प्रोन्नत डीएसपी रैंक के पुलिस पदाधिकारियों का ग्रेड पे बढ़े. -डीएसपी से लेकर एसपी रैंक के खाली पदों को प्रोन्नति देने हुए भरा जाये. -डीएसपी रैंक के अफसरों को उनके पद के अनुसार सुविधा मिले. -पदाधिकारियों को आवास की सुविधा मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें