27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी के दाह संस्कार को पिता का इनकार, सहेली ने दी अंतिम विदाई

एजेंसियां, बिलासपुरसामाजिक बहिष्कार के डर से अनुसूचित जाति के युवक से संबंध रखने तथा संदिग्ध परिस्थितियों में मृत बेटी का शव लेने से पिता व परिजनों के इनकार के बाद मृतक की सहेली सामने आयी और उसने सोमवार को विधि विधान के साथ अ्रतिम स्रस्कार कर विदाई दी.बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के सेंवार गांव […]

एजेंसियां, बिलासपुरसामाजिक बहिष्कार के डर से अनुसूचित जाति के युवक से संबंध रखने तथा संदिग्ध परिस्थितियों में मृत बेटी का शव लेने से पिता व परिजनों के इनकार के बाद मृतक की सहेली सामने आयी और उसने सोमवार को विधि विधान के साथ अ्रतिम स्रस्कार कर विदाई दी.बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के सेंवार गांव की चांदनी कौशिक का शव 20 जून को गतौरी गांव में उसके प्रेमी जीतेंद्र सोनवानी के घर के पास पेड़ पर लटकता मिला था. मृतिका एक दिन पहले ही वहां जीतेन्द्र को ढूंढते आयी थी, जहां उसे पता चला कि दो दिन पहले ही उसकी शादी हो चुकी है. प्रेमी के पिता ने उसे आश्वासन दे घर में ही रात रोक लिया था. मृतिका की सहेली प्रभा पोर्ते का कहना है कि चांदनी ने आत्महत्या नहीं की है जैसा बताया जा रहा है बल्कि उसकी हत्या की गयी है. उसे आत्महत्या करनी होती वह बिलासपुर के अशोक नगर के घर में करती जहां वह अकेले रहती थी.पिता ने तोड़ लिये थे सारे संबंधनगर पुलिस अधीक्षक हरीश यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मृतका के पास से वन विभाग में बेलगना में पदस्थ फारेस्टगार्ड जीतेंद्र सोनवानी का पत्र मिला है जो दोनों के बीच के संबंध प्रमाणित करता है. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पिता के इनकार के बाद सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव रविवार को उसकी सहेली को सौंप दिया गया था जो यहां एक अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत है. मृतका की सहेली का कहना है कि वर्ष 2011 में वे तीनों यानी चांदनी, वह और जीतेंद्र आइटीआइ में पढ़ते थे, तभी से दोनों के बीच प्रेम संबंध थे. चांदनी के पिता को कुछ दिन पूर्व इस संबंध के बारे में जानकारी मिली थी. बेटी की जिद्द के बाद उन्होंने उससे संबंध तोड़ लिये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें