Advertisement
न्यू पिर्रा में ट्रांसफॉरमर जला, 48 घंटे से बिजली गुल
रांची : रातू सब स्टेशन के काठीटांड़ फीडर से जुड़े न्यू पिर्रा में बिजली संकट जारी है. यहां एक साथ दो ट्रांसफॉरमर जल गये थे. हालांकि विद्युत विभाग के एसडीओ वासुदेव प्रसाद की पहल से यहां सोमवार को एक ट्रांसफॉरमर लगा दिया गया, जबकि दूसरा ट्रांसफॉरमर मंगलवार को लगाने की बात कही गयी है. इधर […]
रांची : रातू सब स्टेशन के काठीटांड़ फीडर से जुड़े न्यू पिर्रा में बिजली संकट जारी है. यहां एक साथ दो ट्रांसफॉरमर जल गये थे. हालांकि विद्युत विभाग के एसडीओ वासुदेव प्रसाद की पहल से यहां सोमवार को एक ट्रांसफॉरमर लगा दिया गया, जबकि दूसरा ट्रांसफॉरमर मंगलवार को लगाने की बात कही गयी है.
इधर न्यू पिर्रा में एक ट्रांसफॉरमर लगने से आधे हिस्से के लोगों को राहत मिली है, लेकिन आधे हिस्से में पिछले 48 घंटे से बिजली नहीं मिलने से लोग परेशान हैं. यह ट्रांसफॉरमर रविवार को ही जल गया था. बिजली नहीं रहने से लोगों को सर्वाधिक परेशानी पानी को लेकर हो रही है.
कई इलाकों में आज बिजली बंद रहेगी
रांची के कई इलाकों में मंगलवार को बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी.कुसई सब स्टेशन के 11 केवी डोरंडा फीडर से दिन के 12 बजे से चार बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इस दौरान डोरंडा, तुलसी चौक, सेठ सीताराम स्कूल रोड, जैन मंदिर रोड व आसपास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी. कांके सब स्टेशन के 11 केवी अरसंडे फीडर से भी दिन के 12 बजे से पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement