छात्रवृत्ति भुगतान व साइकिल वितरण योजना की समीक्षावरीय संवाददाता, रांचीकल्याण सचिव वंदना डाडेल ने प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान समय पर करने का निर्देश दिया है. जनजातीय शोध संस्थान (टीआरआइ) में सोमवार को विभागीय सचिव ने छात्रवृत्ति और साइकिल वितरण योजना की समीक्षा की. उन्होंने सभी जिला कल्याण पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बकाया छात्रवृत्ति और चालू वित्तीय वर्ष में योजना की राशि का भुगतान लाभुकों के खाते में करें. अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभुकों का पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का बकाया 2012-13 से चल रहा है. इनको भुगतान के बाबत सरकार के स्तर पर कार्रवाई की जा रही है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लाभुकों के बकाये का भुगतान सरकार के स्तर पर कर दिया गया है. इतना ही नहीं चालू वित्तीय वर्ष में छात्रवृत्ति को लेकर 250 करोड़ से अधिक के भुगतान का आवंटन भी जिलों को कर दिया गया है. उन्होंने कहा है कि सरकार की ओर से साइकिल वितरण की राशि सभी जिलों को आवंटित कर दी गयी है. यह राशि सीधे लाभुकों के खाते में हस्तांतरित की जायेगी. दोनों योजनाओं में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने और नियमित रिपोर्ट विभाग को भेजने का आदेश दिया गया.
BREAKING NEWS
छात्रवृत्ति का भुगतान समय पर करने का निर्देश
छात्रवृत्ति भुगतान व साइकिल वितरण योजना की समीक्षावरीय संवाददाता, रांचीकल्याण सचिव वंदना डाडेल ने प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान समय पर करने का निर्देश दिया है. जनजातीय शोध संस्थान (टीआरआइ) में सोमवार को विभागीय सचिव ने छात्रवृत्ति और साइकिल वितरण योजना की समीक्षा की. उन्होंने सभी जिला कल्याण पदाधिकारियों को निर्देश दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement