नयी दिल्ली. केंद्र ने 29 में से 19 कोयला ब्लॉकों को मिली पर्यावरण विभाग की स्वीकृति इन ब्लॉकों के पूर्व आवंटियों की जगह उनके लिए हाल में हुई नीलामी में सफल नये आवंटियों को हस्तांतरित कर दी है. नये आवंटियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, जीएमआर छत्तीसगढ़ एनर्जी, जेपी सीमेंट और अंबुजा सीमेंट जैसी कंपनियां शामिल हैं. हाल में आवंटित इन ब्लॉकों से कोयला उत्पादन के काम में शीघ्रता के लिए पर्यावरण मंत्रालय ने कोयला मंत्रालय के आवेदन पर पर्यावरण मंजूरी के मानदंडों में संशोधन किया, ताकि सफल बोलीकर्ताओं को पर्यावरण मंजूरी का हस्तांतरण किया जा सके.पर्यावरण मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने अब तक 19 ब्लॉकों की पर्यावरण मंजूरी नये आवंटियों को हस्तांतरित की हैं. हमने हस्तांतरित पत्र जारी कर दिये हैं. अधिकारी ने कहा कि ये 19 ब्लॉक झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडि़शा शामिल हैं. इन कोयला ब्लॉकों की संयुक्त उत्पादन क्षमता 2.2 करोड़ टन सालाना है. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 19 कोयला ब्लॉकों में पर्यावरण मंत्रालय ने चार कोयला ब्लॉकों के लिए पर्यावरण मंजूरी पत्र अप्रैल में जारी किये थे. इस माह अब तक मंत्रालय ने पूर्व आंवंटियों से छह ब्लॉकों की पर्यावरण मंजूरी नये आवंटियों को हस्तांतरित की है. ये ब्लॉक पहले जेएसडब्ल्यू स्टील, जीएमआर छत्तीसगढ़, जेपी सीमेंट, अंबुजा सीमेंट, अरण्य माइंस प्राइवेट और भारत एल्यूमीनियम को आवंटित किये गये थे और पर्यावरण विभाग की मंजूरी उनके नाम थी. अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय ने इन कंपनियों को कुछ शर्तों पर पर्यावरण मंजूरी हस्तांतरित की.
BREAKING NEWS
19 कोयला ब्लॉकों की पर्यावरण मंजूरी हस्तांतरित
नयी दिल्ली. केंद्र ने 29 में से 19 कोयला ब्लॉकों को मिली पर्यावरण विभाग की स्वीकृति इन ब्लॉकों के पूर्व आवंटियों की जगह उनके लिए हाल में हुई नीलामी में सफल नये आवंटियों को हस्तांतरित कर दी है. नये आवंटियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, जीएमआर छत्तीसगढ़ एनर्जी, जेपी सीमेंट और अंबुजा सीमेंट जैसी कंपनियां शामिल हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement