21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी

इटखोरी. पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है. वार्ड, ग्राम पंचायत तथा जिला परिषद क्षेत्रों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. मतदान केंद्रों के विखंडीकरण का काम किया जा रहा है. निर्वाचन आयोग द्वारा अगर आरक्षण लागू किया गया, तो इस बार इटखोरी तथा मयूरहंड प्रखंड में कई प्रतिनिधि चुनाव लड़ने […]

इटखोरी. पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है. वार्ड, ग्राम पंचायत तथा जिला परिषद क्षेत्रों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. मतदान केंद्रों के विखंडीकरण का काम किया जा रहा है. निर्वाचन आयोग द्वारा अगर आरक्षण लागू किया गया, तो इस बार इटखोरी तथा मयूरहंड प्रखंड में कई प्रतिनिधि चुनाव लड़ने से वंचित रह जायेंगे. फिलहाल आरक्षण का गजट प्रकाशित होने के बाद ही वर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला हो सकेगा. आरक्षण की चर्चा होते ही कुछ प्रतिनिधि अपना जुगाड़ बैठाने में लग गये हैं. दावं-पेच का खेल शुरू हो गया है. बिजली की आंख मिचौनी इटखोरी. बरसात शुरू होते ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान हैं. रविवार से बिजली की अनियमित आपूर्ति जारी है. अभियुक्त जेल गया इटखोरी. पुलिस ने लोरम निवासी प्रदीप राणा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसके खिलाफ कांड संख्या 53/15 दर्ज था. डीसी से जांच की मांग की इटखोरी. राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के प्रतिनिधि रामवृक्ष सिंह ने मयूरहंड प्रखंड में कृषक मित्रों के चयन में हुई अनियमितता की जांच कराने की मांग डीसी से की है. उन्होंने कहा कि एक गांव में दो कृषक मित्रों को बहाल किया गया है, जो नियम विरुद्ध है. मौसम का मिजाज बदला इटखोरी. प्रखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. रविवार रात से रुक -रुक कर बारिश हो रही है. बरसात होने से किसान काफी खुश हैं. लोग खेती की तैयारी करने लगे हैं. इस साल समय पर मॉनसून आने से किसान काफी खुश हैं. किसान धान व मक्के की खेती की तैयारी में जुट गये हैं. सोमवार को भी आकाश में बादल छाये रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें