बरियातू पुलिस ने युवती और कार में सवार उसके पुरुष मित्र उज्ज्वल बाखला को हिरासत में ले लिया गया. कार जब्त कर ली गयी है. बताया जाता है कि कार में सवार युवती व उज्ज्वल बाखला नशे में थे. दोनों ओरमांझी की तरफ से आ रहे थे. कार युवती चला रही थी.
Advertisement
युवती ने कार से पांच को कुचला, दो गंभीर
रांची: बरियातू थाने के चिरौंदी के समीप अरगोड़ा की युवती ने कार (जेएच 01 बीजी-1712) से पांच लोगों को कुचल दिया. इनमें दो की हालत गंभीर है. गंभीर रूप से घायल मो हसीम शेख (चिरौंदी) को रिम्स में भरती कराया गया है, जबकि दूसरे का मेडिका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना रविवार शाम […]
रांची: बरियातू थाने के चिरौंदी के समीप अरगोड़ा की युवती ने कार (जेएच 01 बीजी-1712) से पांच लोगों को कुचल दिया. इनमें दो की हालत गंभीर है. गंभीर रूप से घायल मो हसीम शेख (चिरौंदी) को रिम्स में भरती कराया गया है, जबकि दूसरे का मेडिका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना रविवार शाम करीब 5.30 बजे की है.
कार की रफ्तार तेज थी
बताया जाता है कि युवती काफी तेज गति से कार चला रही थी. इस दौरान उसने चिरौंदी निवासी मो हसीम शेख, वसीम शेख, पिठोरिया निवासी कमल उरांव व दो अन्य युवक को धक्का मार दिया. मो हसीम शेख का पैर टूट गया है. उसे रिम्स में भरती कराया गया है. कमल उरांव, वसीम शेख व एक अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. हसीम शेख के भाई ने बताया : लोगों ने दोनों को पकड़ कर पिटाई करना चाहा. बाद में उन लोगों को बताया गया कि युवती ढंग से कार चलाना नहीं जानती है. इस कार वह कार का नियंत्रित नहीं कर पायी. बाद में अनियंत्रित कार को उज्जवल बाखला ने संभाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement