28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि उत्पादों के लिए बनेगी निर्यात रणनीति

नयी दिल्लीघटते निर्यात से चिंतित, वाणिज्य मंत्रालय एक रणनीति पत्र तैयार कर रहा है, ताकि कृषि उत्पाद विशेष तौर पर मूल्यवर्द्धित उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा दिया जा सके. वित्त वर्ष 2014-15 में चाय, मसाले और तंबाकू समेत छह प्रमुख कृषि उत्पादों का निर्यात घटा था. ऐसा अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य और उत्पादों की किस्मों […]

नयी दिल्लीघटते निर्यात से चिंतित, वाणिज्य मंत्रालय एक रणनीति पत्र तैयार कर रहा है, ताकि कृषि उत्पाद विशेष तौर पर मूल्यवर्द्धित उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा दिया जा सके. वित्त वर्ष 2014-15 में चाय, मसाले और तंबाकू समेत छह प्रमुख कृषि उत्पादों का निर्यात घटा था. ऐसा अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य और उत्पादों की किस्मों के लिहाज से भारतीय उत्पादों की प्रतिस्पर्धा घटने के कारण हुआ.वाणिज्य मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘हम एक कृषि निर्यात रणनीति पर काम कर रहे हैं. कृषि क्षेत्र के प्रसंस्कृत एवं मूल्य-वर्द्धित उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने की जरूरत है. देश इस क्षेत्र की क्षमता का दोहन नहीं कर पा रहा है.’ एक अधिकारी ने कहा कि अब तक भारतीय निर्यातक कृषि क्षेत्र के प्रसंस्कृत एवं मूल्य-वर्द्धित उत्पादों पर ध्यान देते रहे हैं और इसके कारण वे अधिक से अधिक बाजारों का दोहन नहीं कर पाये हैं.अधिकारी ने कहा, ‘हम अपने कृषि उत्पादों के लिए और बाजार हासिल करने की कोशिश कर हरे हैं. इसका उद्देश्य है कृषि उत्पादों की दूसरी शृंखला में प्रवेश करना, जिनमें उत्पाद, ब्रांडिंग और पैकेजिंग शामिल है.’ वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक, वर्ष 2014-15 में चाय, मसाले और तंबाकू का निर्यात करीब 16 प्रतिशत, एक प्रतिशत और 5.2 प्रतिशत घट गया. अन्य उत्पाद, जिनके निर्यात में गिरावट हुई है, उनमें मोटे अनाज (27.33 प्रतिशत), खली (52.73 प्रतिशत), फल-सब्जी (8.85 प्रतिशत) शामिल है.मार्च में देश के निर्यात में 21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई, जो पिछले छह साल की सबसे बड़ी गिरावट है. इससे वर्ष 2014-15 का कुल निर्यात 310.5 अरब डॉलर रहा और यह 340 अरब डॉलर के लक्ष्य से चूक गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें