35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोग स्वस्थ रहेंगे तभी देश उन्नति करेगा: राज्यपाल

तसवीर राज कौशिक देंगेरांची . स्वस्थ भारत से ही स्वच्छ भारत का निर्माण हो सकता है. लोग स्वस्थ रहेंगे तभी देश उन्नति करेगा. ये बातें रविवार को राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजभवन में आयोजित योग कार्यक्रम में कही. कार्यक्रम राजभवन के बिरसा मंडप में हुआ. राज्यपाल ने कहा कि योग का […]

तसवीर राज कौशिक देंगेरांची . स्वस्थ भारत से ही स्वच्छ भारत का निर्माण हो सकता है. लोग स्वस्थ रहेंगे तभी देश उन्नति करेगा. ये बातें रविवार को राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजभवन में आयोजित योग कार्यक्रम में कही. कार्यक्रम राजभवन के बिरसा मंडप में हुआ. राज्यपाल ने कहा कि योग का महत्व प्राचीनकाल से ही रहा है. यह लोगों के लिए शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक सभी दृष्टिकोण से लाभकारी है. आज लोगों के जीवन में तनाव देखा जा रहा है. व्यस्ततम जीवन में जहां विविध कारणों से लोग तनावग्रस्त हो रहे हैं, ऐसे में योग अत्यंत ही लाभकारी है. राज्यपाल ने कहा कि योग की अहमियत को कभी दरकिनार नहीं किया जा सकता है. मौके पर राज्यपाल के प्रधान सचिव सुरेंद्र सिंह मीणा ने योगदा सत्संग सोसाइटी के स्वामी ललितानंद एवं ब्रह्मचारी आद्यानंद के प्रति आभार प्रकट किया. स्वामी ललितानंद ने कहा कि यह संपूर्ण विश्व में प्रचलित हो रहा है. ब्रह्मचारी आद्यानंद ने योगाभ्यास कराया. योगदा सत्संग की ओर से राज्यपाल को भगवान का चित्र भेंट किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें