36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमामी ने केश किंग का किया अधिग्रहण

एजेंसियां, नयी दिल्लीउपभोक्ता सामान बनानेवाली कंपनी इमामी ने मंगलवार को बाल और त्वचा की देखभाल करनेवाले आयुर्वेदिक तेल ब्रांड केश किंग के 1,651 करोड़ रुपये में अधिग्रहण की घोषणा की. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस अधिग्रहण से कंपनी ने आयुर्वेदिक तेल खंड के तेजी से बढ़ते बाजार के कारोबार में कदम रखा […]

एजेंसियां, नयी दिल्लीउपभोक्ता सामान बनानेवाली कंपनी इमामी ने मंगलवार को बाल और त्वचा की देखभाल करनेवाले आयुर्वेदिक तेल ब्रांड केश किंग के 1,651 करोड़ रुपये में अधिग्रहण की घोषणा की. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस अधिग्रहण से कंपनी ने आयुर्वेदिक तेल खंड के तेजी से बढ़ते बाजार के कारोबार में कदम रखा है. इमामी के निदेशक हर्ष वी अग्रवाल ने कहा कि यह अधिग्रहण हमारी आक्रामक वृद्धि रणनीति का हिस्सा है. हमने अपनी मौजूदा क्षमता के साथ अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना बनायी है. यह अधिग्रहण कंपनी के लिए रणनीतिक तौर पर अनुकूल है. वित्तपोषण के सवाल पर कंपनी के मुख्य कार्यकारी (वित्त, रणनीति एवं कारोबार विकास) एनएच भंसाली ने कहा कि इस अधिग्रहण के लिए धनराशि कंपनी के अधिशेष कोष, अल्पकालिक और दीर्घकालिक ऋण के उचित मिश्रण से की जायेगी. प्रक्रिया एक माह में पूरी होने की उम्मीद है. इमामी अपने कारोबार के विस्तार के लिए घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नये उत्पादों की श्रेणियों का अधिग्रहण कर रही है. इससे पहले कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया की कंपनी फ्राविन पीटीवाइ का उसकी अनुषंगी इकाइयों समेत अधिग्रहण किया था. यह कंपनी सौंदर्य देखभाल के प्राकृति एवं जैविक उत्पाद बनाती है. पिछले साल कंपनी ने सेनेटरी-नेपकिन ब्रांड ‘शी कंफर्ट’ का अधिग्रहण किया था. यह अधिग्रहण रॉयल हाइजिन केयर से खरीदा था. अधिग्रहण की राशि का खुलासा नहीं किया गया. कंपनी ने वर्ष 2008 में 700 करोड़ रुपये में झंडू ब्रांड का भी अधिग्रहण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें