मिंस्क. भारत को तेजी से बढ़ते उभरते बाजारों में से एक बताते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को बेलारुस के निवेशकों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया और दोनों देशों के बीच 2020 तक द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ा कर एक अरब डॉलर तक पहुंचाने पर जोर दिया. संयुक्त व्यवसायिक परिषद की बैठक में मुखर्जी ने कहा कि वित्तीय मजबूती की पहल से भारत की वित्तीय स्थिति सुधरी है, मुद्रास्फीति कम हुई है, विनिर्माण क्षेत्र सुधार के शुरुआती चरण में है और कृषि क्षेत्र में वृद्धि जोरदार रही है. स्वीडन और बेलारुस की पांच दिन की यात्रा के अंतिम समारोह में मुखर्जी ने कहा कि भारत और बेलारुस के बीच व्यापार कम है. दोनों देशों के बीच व्यापार वास्तविक संभावना से बहुत कम है. भारत और बेलारुस के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2014 में करीब 40 करोड़ डॉलर रहा. ‘विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में भारत उभर रहा है. यह सबसे तेजी से उभरते बाजारों में से एक है, जिसकी औसत वृद्धि दर पिछले दशक में सात प्रतिशत से अधिक रही है. सकारात्मक संकेत बताते हैं कि हम अपेक्षाकृत ज्यादा तेज वृद्धि के मार्ग पर बढ़ सकते हैं. हालांकि, मुझे आशा है और राष्ट्रपति एजी लुकाशेंको के साथ हुई बातचीत से मुझे उम्मीद बंधी है कि हम अपना व्यापार 2020 तक बढ़ा कर एक अरब डॉलर तक पहुंचा सकते हैं.प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपति
BREAKING NEWS
राष्ट्रपति का बेलारुस के निवेशकों को निमंत्रण, एक अरब डॉलर का व्यापार लक्ष्य
मिंस्क. भारत को तेजी से बढ़ते उभरते बाजारों में से एक बताते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को बेलारुस के निवेशकों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया और दोनों देशों के बीच 2020 तक द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ा कर एक अरब डॉलर तक पहुंचाने पर जोर दिया. संयुक्त व्यवसायिक परिषद की बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement