रांची:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर झारखंड योग एसोसिएशन की ओर से पांच जुलाई को रांची में योग सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. यह सम्मान वर्ष 2013-14 व 14-15 के राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में झारखंड की ओर से भाग लेने वाले सफल योग प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा राज्य में योग के क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर रहे योग प्रशिक्षको को भी सम्मानित किया जायेगा. योग सम्मान समारोह के दौरान योग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव अशोक कुमार अग्रवाल एवं पूर्वी क्षेत्र के पर्यवेक्षक डॉ आसित कुमार आइच उपस्थित रहेंगे. झारखंड योग संघ के महासचिव संजय झा ने बताया कि राज्य के वैसे प्रतिभागी जिन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त किया है वे प्रतिभागी प्रमाण पत्र के साथ 15 जून तक अपने-अपने जिला सचिव के पास जमा करेंगे. योग प्रशिक्षक अपना बायोडाटा सीधे राज्य संघ के महासचिव के पास जमा कर सकते हैं.संजु व अनुराधा को मिली छात्रवृति:रांची: धनबाद के वुशु खिलाड़ी संजु कुमारी एवं अनुराधा गुप्ता को राज्य के खेल विभाग के द्वारा छात्रवृति प्रदान की गयी. दोनों को 36-36 हजार रुपए की छात्रवृति दिये गये. दोनों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक हासिल किया था. दोनों खिलाडि़यों को झारखण्ड सरकार के खेल विभाग द्वारा छात्रवृति मिलने पर धनबाद जिला वुशु संघ के महावीर प्रसाद महतो, महेन्दर प्रताप, दिनेश यादव, ब्र?ादेव यादव, मिथिलेश प्रसाद, राजीव श्रीवास्तव, पिंकी सिंह, शशिकांत पाण्डेय ने बधाई दी है.
BREAKING NEWS
झारखंड योग सम्मान समारोह पांच जुलाई को(खेल)
रांची:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर झारखंड योग एसोसिएशन की ओर से पांच जुलाई को रांची में योग सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. यह सम्मान वर्ष 2013-14 व 14-15 के राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में झारखंड की ओर से भाग लेने वाले सफल योग प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा राज्य में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement