27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंडों में आजीविका मिशन का प्रचार-प्रसार जरूरी: उपायुक्त

तसवीर ट्रैक पर हैवरीय संवाददाता रांचीउपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि रांची जिले के सभी प्रखंडों में आजीविका मिशन का प्रचार-प्रसार हो. इसमें महिलाओं को भी जोड़ा जा सकता है. आजीविका दिवस को रांची जिले में आजीविका सप्ताह के रूप में मनाया जाना एक उपलब्धि मानी जायेगी. उन्होंने ग्रामीण आजीविका मिशन विकास की सराहना की. […]

तसवीर ट्रैक पर हैवरीय संवाददाता रांचीउपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि रांची जिले के सभी प्रखंडों में आजीविका मिशन का प्रचार-प्रसार हो. इसमें महिलाओं को भी जोड़ा जा सकता है. आजीविका दिवस को रांची जिले में आजीविका सप्ताह के रूप में मनाया जाना एक उपलब्धि मानी जायेगी. उन्होंने ग्रामीण आजीविका मिशन विकास की सराहना की. उपायुक्त बुधवार को समाहरणालय में आजीविका दिवस के उदघाटन के मौके पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन 50 प्रतिशत आबादी का विकास व सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्रदान करता है. साथ ही आर्थिक दृष्टिकोण से भी सशक्त होने का भी अवसर देता है. मौके पर 10 स्वयं सहायता समूहों को 15 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया. कोलांबी महिला समिति मांडर, प्रगति महिला समिति सिल्ली व जागृति महिला समिति बारीडीह आदि को चेक दिया गया.प्रखण्ड स्तरीय आजीविका सप्ताह चार जून को मांडर, इटकी तथा लापुंग, पांच जून को चान्हो, बुढ़मू, एवं खलारी, तथा छह जून को सिल्ली, सोनाहातु, राहे में मनाया जाएगा. इस अवसर पर डीआरडीए निदेशक रामलखन गुप्ता, एनआरएलएम के राज्य समन्वयक ए मिश्रा, एलडीएम एसडी घोषाल, जिला समन्वयक एनआरएलएम सलोनी सिंह पाहवा समेत आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें