कुड़ू (लोहरदगा). एनडब्ल्यू जीइएल चर्च कुड़ू पेरिस हाता टोली में आयोजित चार दिवसीय बाइबल क्लास का समापन चार जून को किया जायेगा. तीसरे दिन कुड़ी पेरिस के चेयरमैन पादरी अनूप कुमार बाड़ा ने प्रार्थना सभा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. पूर्व कलिसिया युवा संघ के सचिव ख्रीस्त जयमुंडा लकड़ा ने ‘दान एवं देश’ विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें ईश्वर के लिए कुछ दान करना चाहिए. दान देने के बदले में परमेश्वर हमें बहुत कुछ आशीष देते हैं. हमारे पास जो कुछ है सब परमेश्वर का दिया है. पादरी निस्तार कुजूर ने ने कहा कि प्रथम बार प्रभु जब जगत में आये थे तो जीवन का संदेश दिये थे. सभी अधर्म, पाप को त्यागने, पवित्र जीवन बिताने पर जोर दिया था.पृथ्वी में हो रहे लड़ाई-झगड़े, हिंसा से यह प्रकट होता है कि प्रभु पुन: धरती पर आनेवाला है. धर्म के मार्ग पर चलें एवं प्रभु के स्वागत की तैयारी में लग जायें. होप संस्था लोहरदगा के मनोरमा एक्का ने आदिवासी, कुड़ूख भाषा पर प्रकाश डाला. ऑल चर्चेज लोहरदगा के सचिव संजय टोप्पो ने कहा कि समाज में एकता पर बल दिया जाना चाहिए. बाइबल क्लास के तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये. मौके पर बेलस लकड़ा, सामुएल लकड़ा, अनित शांतिएल मुन्ना, मुकुट मिंज, अर्जुन टोप्पो, अश्विन लकड़ा, अजित टोप्पो समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बाइबल क्लास का समापन आज
कुड़ू (लोहरदगा). एनडब्ल्यू जीइएल चर्च कुड़ू पेरिस हाता टोली में आयोजित चार दिवसीय बाइबल क्लास का समापन चार जून को किया जायेगा. तीसरे दिन कुड़ी पेरिस के चेयरमैन पादरी अनूप कुमार बाड़ा ने प्रार्थना सभा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. पूर्व कलिसिया युवा संघ के सचिव ख्रीस्त जयमुंडा लकड़ा ने ‘दान एवं देश’ विषय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement