फोटो : अर्पन व मंजू घर की स्थिति दयनीय, अबतक नहीं मिली है कोई सहायतानामकुम. प्रखंड के सोदाग पंचायत के गरसुल डुमर टोली के दो बच्चे अर्पन टोप्पो (चार) व मंजू टोप्पो (नौ) करंट लगने के बाद अब जिंदगी बचाने के लिए जूझ रहे हैं. ज्ञात हो कि गत मई माह में आंधी-पानी के कारण गांव के पास से गुजरा 11 हजार वोल्ट लाइन का तार जमीन पर गिर गया था. धारा प्रवाहित इस तार के संपर्क में आने से ये दोनों बच्चे झुलस गये थे. दोनों को पास के ही नर्सिंग होम में भरती कराया, लेकिन इनकी स्थिति बिगड़ती देख इन्हें रिम्स ले जाना पड़ा़ आर्थिक रूप से कमजोर परिजन दोनों बच्चों को वापस गांव ले आये हैं. स्थिति यह है कि इलाज के अभाव में अर्पन कुछ बोल पाने में भी असमर्थ है. वहीं मंजू के घाव बढ़ने लगे हैं़ ग्रामीणों ने इस संबंध में विद्युत अधीक्षण अभियंता के पास मदद के लिए आवेदन दिया था, लेकिन मदद को कोई आगे नहीं आया. मुखिया मतियस तिर्की ने बताया कि दोनों बच्चों के माता पिता काफी गरीब हैं. जंगलों से लकड़ी आदि चुन कर अपना गुजारा करते हैं़ ये दोनों बच्चे भी जंगल के पास लाह चुनने गये थे, जहां टूटे तार के संपर्क में आने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गये हैं. उन्होंने रिम्स के डॉक्टरों से भी मिल कर दोनों बच्चे के इलाज की मांग की. अपने स्तर से इन बच्चों के लिए मदद की हर संभव कोशिश की, लेकिन ये बच्चे बेहतर इलाज व मुआवजे से अबतक वंचित हैं.
BREAKING NEWS
करंट से झुलसे दो बच्चों को मदद की जरूरत
फोटो : अर्पन व मंजू घर की स्थिति दयनीय, अबतक नहीं मिली है कोई सहायतानामकुम. प्रखंड के सोदाग पंचायत के गरसुल डुमर टोली के दो बच्चे अर्पन टोप्पो (चार) व मंजू टोप्पो (नौ) करंट लगने के बाद अब जिंदगी बचाने के लिए जूझ रहे हैं. ज्ञात हो कि गत मई माह में आंधी-पानी के कारण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement