35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक पहचान पड़हा जतरा

फोटो-1 बारीडीह बगीचा में पड़हा जतरा का उदघाटन करते विश्वनाथ भगत व डॉ दिवाकर मिंज बारीडीह बगीचा में 26वां पड़हा जतरा सह सभा का आयोजन बेड़ो. बेड़ो के बारीडीह बगीचा में 26वां पड़हा जतरा सह सभा का मंगलवार को पड़हा जतरा के संरक्षक विश्वनाथ भगत व शिक्षाविद डॉ दिवाकर मिंज ने संयुक्त रूप से उदघाटन […]

फोटो-1 बारीडीह बगीचा में पड़हा जतरा का उदघाटन करते विश्वनाथ भगत व डॉ दिवाकर मिंज बारीडीह बगीचा में 26वां पड़हा जतरा सह सभा का आयोजन बेड़ो. बेड़ो के बारीडीह बगीचा में 26वां पड़हा जतरा सह सभा का मंगलवार को पड़हा जतरा के संरक्षक विश्वनाथ भगत व शिक्षाविद डॉ दिवाकर मिंज ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया. मौके पर विश्वनाथ भगत ने कहा कि पड़हा जतरा यहां के लोगों की सांस्कृतिक व सामाजिक पहचान है. इसे कायम रखना सामूहिक जिम्मेवारी है. डॉ दिवाकर मिंज ने कहा कि पड़हा व्यवस्था अनमोल धरोहर है. इसे बचा कर ही हम अपने अस्तित्व को बचा सकते हैं. इस मौके पर विश्वनाथ गोप, धनंजय कुमार राय, गोपाल भगत, सोहराई उरांव, राजकुमार तिर्की, रामलीला मुंडा, सरवन खान व पीटर तिर्की आदि मौजूद थे. इधर, बेड़ो बाजार टांड़ में आयोजित होनेवाले वार्षिक पड़हा जतरा महोत्सव की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें