Advertisement
रांची में म्यूचुअल फंड का करोबार 168 करोड़
बिरला सन लाइफ का म्यूचुअल फंड रांची में 8.29 फीसदी रांची : देश में म्यूचुअल फंड का कारोबार 12 लाख करोड़ हो गया है. यह इंडस्ट्री तेजी से ग्रोथ कर रहा है. इस सेक्टर में लोगों का विश्वास तेजी से बढ़ा है, इसलिए निवेशकों की संख्या में वृद्धि हुई है. रांची में म्यूचुअल फंड का […]
बिरला सन लाइफ का म्यूचुअल फंड रांची में 8.29 फीसदी
रांची : देश में म्यूचुअल फंड का कारोबार 12 लाख करोड़ हो गया है. यह इंडस्ट्री तेजी से ग्रोथ कर रहा है. इस सेक्टर में लोगों का विश्वास तेजी से बढ़ा है, इसलिए निवेशकों की संख्या में वृद्धि हुई है. रांची में म्यूचुअल फंड का कारोबार 168 करोड़ है, जो वर्ष 2013 में मात्र 74 करोड़ का था. उक्त बातें शनिवार को बिरला सन लाइफ के सीइओ ए बालासुब्रमण्यम ने कही.
उन्होंने कहा कि झारखंड में रांची, बोकारो एवं जमशेदपुर आदि शहरों ने इक्युटी में काफी रुचि दिखायी है. बिरला सन लाइफ का म्यूचुअल फंड रांची में 8.29 प्रतिशत है. इक्युटी में 72 प्रतिशत है. यही कारण है कि हम भारत के चौथे फंड हाउस बन गये हैं. जोनल हेड इस्ट गौतम देव ने कहा कि देश में इक्युटी की संपत्ति बढ़ रही है. निवेशक इक्युटी में ज्यादा निवेश करते हैं, क्योंकि यह आगे चल कर ज्यादा लाभ देता है.
रियल स्टेट एवं गोल्ड में निवेशक ज्यादा : ए बालासुब्रमण्यम ने कहा कि रियल स्टेट एवं गोल्ड में निवेशकों की संख्या ज्यादा है.
इसमें काफी पैसा लगा हुआ है. म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए जागरूकता की जरूरत है. यह लंबे समय में अच्छा रिटर्न देने वाला है. यह बताना होगा कि रियल स्टेट में आपको शुद्ध लाभ पर ज्यादा टैक्स नहीं देना होता है. बिरला सन लाइफ जागरूकता कार्यक्रम में एक हजार करोड़ की रकम खर्च करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement