Advertisement
झारखंड में मॉनसून अब 23 जून तक, अभी एक-दो दिन गरमी से राहत नहीं
रांची : झारखंड में अब 23 जून तक मॉनसून पहुंचने की संभावना व्यक्त की गयी है. मौसम पूर्वानुमान केंद्र नयी दिल्ली से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड में अब मॉनसून 22-23 जून के आसपास पहुंचने की संभावना है. हालांकि 19 व 20 जून को प्री मॉनसून के तहत हल्की बारिश की संभावना है. बिरसा कृषि […]
रांची : झारखंड में अब 23 जून तक मॉनसून पहुंचने की संभावना व्यक्त की गयी है. मौसम पूर्वानुमान केंद्र नयी दिल्ली से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड में अब मॉनसून 22-23 जून के आसपास पहुंचने की संभावना है. हालांकि 19 व 20 जून को प्री मॉनसून के तहत हल्की बारिश की संभावना है.
बिरसा कृषि विवि मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ ए वदूद के अनुसार बंगाल की खाड़ी में मॉनसून सुस्त पड़ गया है. इससे पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार का कुछ हिस्सा, मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश में मॉनसून के पहुंचने में और विलंब होगा. मॉनसून की गति भी असामान्य पथ पर है. डॉ वदूद के अनुसार बंगाल के पूर्वी हिस्सा में मॉनसून पहुंच गया है.
एक-दो दिनों में किशनगंज के रास्ते बिहार में अररिया, पूर्णिया, कटिहार आदि इलाके में मॉनसून के प्रवेश करने की प्रबल संभावना है. इधर केरल, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात का पूर्वी हिस्सा, मध्यप्रदेश का आधा दक्षिणी हिस्सा, छत्तीसगढ़ का दक्षिणी हिस्सा, ओड़िशा के कुछ हिस्से में मॉनसून पहुंच गया है. इसके अलावा असम, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड आदि इलाके में मॉनसून पहुंच गया है. सिर्फ बीच वाला इलाका बचा हुआ है.
19 व 20 को हो सकती है प्री मॉनसून बारिश
अभी एक-दो दिन गरमी से राहत नहीं
मौसम विभाग के अनुसार रांची और आसपास के इलाके के लोगों को अभी एक-दो दिन गरमी से निजात नहीं मिलनेवाली है. हालांकि गुरुवार को गढ़वा, पलामू में अच्छी वर्षा हुई है. झारखंड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि इलाके में मॉनसून आने में हो रही देरी से किसान चिंतित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement