Advertisement
कोकर के अनूप की मौत, वार्ड नौ के पार्षद गंभीर
चंदवा के मंदिर में पूजा कर लौट रहे थे रांची, ब्रांबे के निकट कार व ट्रक के बीच हुई टक्कर रांची/मांडर : मांडर थाना क्षेत्र के ब्रांबे के निकट गुरुवार को कार व ट्रक के बीच हुई टक्कर में चालक रांची के कोकर एचबी रोड निवासी अनूप कुमार श्रीवास्तव उर्फ सोनू (43 वर्ष) की घटनास्थल […]
चंदवा के मंदिर में पूजा कर लौट रहे थे रांची, ब्रांबे के निकट कार व ट्रक के बीच हुई टक्कर
रांची/मांडर : मांडर थाना क्षेत्र के ब्रांबे के निकट गुरुवार को कार व ट्रक के बीच हुई टक्कर में चालक रांची के कोकर एचबी रोड निवासी अनूप कुमार श्रीवास्तव उर्फ सोनू (43 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत गयी.
उसमें सवार रांची के वार्ड-नौ के पार्षद सरोज गाड़ी, उनका पुत्र आयुष राज (10 वर्ष) व सास पारो देवी गंभीर रूप से (60 वर्ष) घायल हो गयीं. सबों को रातू स्थित मादी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बूटी मोड़ के समीप स्थित मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना गुरुवार दोपहर सवा दो बजे की है़
बताया जा रहा है कि कार (जेएच 01 बीएफ-4200) पर सवार लोग चंदवा से रांची वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में ब्रांबे के निकट सामने से आ रहे ट्रक (एमपी 06इ-1352) से उसकी टक्कर हो गयी़
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आधा हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया और उसमें दब कर अनूप कुमार श्रीवास्तव उर्फ सोनू की मौके पर ही मौत हो गयी. उसमें सवार कोकर चूना-भट्ठा निवासी पार्षद सरोज गाड़ी, उनका पुत्र व सास घायल हो गयीं.
दुर्घटना के बाद मांडर पुलिस व ग्रामीणों ने किसी तरह कार से घायलों को निकाल कर मादी अस्पताल पहुंचाया़ बाद में क्रेन मंगा कर कार को ट्रक के नीचे से निकाल कर स्टेयरिंग में फंसे अनूप कुमार श्रीवास्तव के शव को बाहर निकाला गया़ मांडर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है़
पार्षद के बारे में लेते रहे जानकारी : चूना-भट्ठा के लोग पार्षद सरोज गाड़ी के संबंध में घटना के बाद जानकारी लेते रहे.लोगों को बताया गया कि पार्षद, पुत्र आयुष व सास की स्थिति गंभीर है और मेडिका में भरती कराया गया है. सरोज गाड़ी के घर में भीड़ जमा हो गयी थी. महिला-पुरुष घर वालों को सांत्वना दे रहे थे.
मुहल्ले में पसरा मातम : सूचना मिलते ही कोकर स्थित सोनू श्रीवास्तव के मुहल्ले का माहौल गमगीन हो गया.पूरे मुहल्ले में मातम छा गया. कोकर के कई दुकान बंद हो गयी. रवींद्र ने बताया कि सोनू श्रीवास्तव की मां को मौत की जानकारी नहीं दी गयी है. वह पहले से बीमार रहती है. उन्हें बताया गया है कि बड़े भाई दुर्घटना में गंभीर से रूप घायल हो गये हैं और रिम्स में भरती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement