36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में मुठभेड़ का मामला : मृतकों में 15 साल का महेंद्र सिंह भी

मेदिनीनगर: पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया में सोमवार की रात मुठभेड़ में मारे गये 12 माओवादियों में 11 की पहचान कर ली गयी है. मेडिकल बोर्ड के पोस्टमार्टम से इनकार करने पर बुधवार को रिम्स से फॉरेंसिक साइंस विशेषज्ञ डॉ बीबी चौरसिया मेदिनीनगर पहुंचे. इसके बाद शवों का पोस्टमार्टम किया गया. इस दौरान […]

मेदिनीनगर: पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया में सोमवार की रात मुठभेड़ में मारे गये 12 माओवादियों में 11 की पहचान कर ली गयी है. मेडिकल बोर्ड के पोस्टमार्टम से इनकार करने पर बुधवार को रिम्स से फॉरेंसिक साइंस विशेषज्ञ डॉ बीबी चौरसिया मेदिनीनगर पहुंचे. इसके बाद शवों का पोस्टमार्टम किया गया. इस दौरान पलामू प्रमंडल के आयुक्त जेपी लकड़ा व डीसी के श्रीनिवासन भी थे.

सिविल सजर्न ने बताया कि चार शवों का पोस्टमार्टम हो पाया है, आठ शवों का गुरुवार को होगा. बताया जाता है कि नक्सली अनुराग के अलावा मारे गये पांच अन्य लोग भाकपा माओवादी से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े थे. इनका पुलिस के पास रिकॉर्ड है. दो अन्य उदय यादव और नीरज यादव (दोनों पारा शिक्षक) के बारे में कहा जाता है कि वे नक्सली गतिविधियों में शामिल थे. माओवादी कमांडर अनुराग के बेटे संतोष कुमार, भतीजा योगेश कुमार, स्कॉरपियो चालक मो एजाज और 15 साल के महेंद्र सिंह के नक्सली होने का रिकॉर्ड पुलिस को नहीं मिला है. एक की पहचान नहीं हो सकी है.

11 की हुई पहचान
पांच प्रत्यक्ष रूप से जुड़े थे भाकपा माओवादी से नक्सली अनुराग के बेटे संतोष, भतीजा योगेश, चालक एजाज और महेंद्र के नक्सली गतिविधि में शामिल होने का पुलिस के पास नहीं है रिकॉर्ड जिनके शव की शिनाख्त हुई.
माओवादी के एरिया कमांडर आरके उर्फ अनुराग उर्फ ब्रजेश उर्फ डॉक्टर, बुधराम, अमलेश यादव, चरकू, सकेंद्र परहिया, पारा शिक्षक उदय यादव, नीरज (पारा टीचर होने की चर्चा), अनुराग का बेटा संतोष कुमार, अनुराग का भतीजा योगेश यादव, स्कॉरपियो चालक मोहम्मद एजाज अहमद और महेंद्र (15 वर्ष)
माओवादियों का दावा: मुठभेड़ फरजी, बरामद हथियार हमारे नहीं
भाकपा माओवादी की बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के प्रवक्ता कामरेड गोपालजी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि डॉ आरके उर्फ अनुराग समेत 12 शवों के साथ जो हथियार दिखाये गये हैं, वे झूठ का पुलिंदा है. पुलिस पोषित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के साथ गंठजोड़ कर पुलिस ने फरजी मुठभेड़ में 12 लोगों को मार गिराया. माओवादी दस्ते के पास एक एके-47, दो एसएलआर, एक इनसास राइफल, एक राइफल, दो कारबाइन, दो थ्री नट थ्री राइफल थी, जिन्हें घटना के बाद गायब कर दिया गया. आधुनिक हथियार की जगह पुराने हथियार दिखाये गये हैं. आधुनिक हथियार जेजेएमपी के उग्रवादी ले गये हैं.
गिरिडीह में नक्सली गिरफ्तार
गिरिडीह. गिरिडीह के मुफस्सिल पुलिस ने 15 वर्षो से फरार चल रहे ढेना मुरमू को गिरफ्तार कर लिया है. वह जसपुर का रहनेवाला है. पुलिस को सूचना मिली थी कि वह महतोडीह में मौजूद थे. इसके बाद पुलिस की टीम ने मंगलवार रात छापामारी कर उसे पकड़ लिया. पूछताछ में ढेना ने एक ही कांड में संलिप्तता स्वीकारी है.
वर्तमान में वह भाकपा माओवादी में कितना सक्रिय था, इसकी जांच की जा रही है. वह इलाके में क्या कर रहा था, इसकी भी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें