30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकाल समाप्त होने से पहले उठा नियुक्ति का विवाद

रांची : पशुपालन विभाग में गव्य निदेशक डॉ आलोक कुमार पांडेय का कार्यकाल दो जुलाई को समाप्त हो रहा है. इनकी नियुक्ति तीन साल के लिए जेपीएससी से इंटरव्यू के माध्यम से हुई है. तीन जुलाई 2012 को इन्होंने इस पद पर योगदान दिया था. कार्यकाल समाप्त होने से पहले अब इनकी नियुक्ति को लेकर […]

रांची : पशुपालन विभाग में गव्य निदेशक डॉ आलोक कुमार पांडेय का कार्यकाल दो जुलाई को समाप्त हो रहा है. इनकी नियुक्ति तीन साल के लिए जेपीएससी से इंटरव्यू के माध्यम से हुई है. तीन जुलाई 2012 को इन्होंने इस पद पर योगदान दिया था. कार्यकाल समाप्त होने से पहले अब इनकी नियुक्ति को लेकर विवाद होने लगा है.
विकास आयुक्त आरएस पोद्दार ने सात मई को पशुपालन विभाग के सचिव को पत्र लिख कर इनकी नियुक्ति का जांच करने का आदेश दिया है. डॉ पांडेय के अहर्ता पूरा नहीं करने की शिकायत राजस्व पर्षद में भी की गयी थी. राजस्व पर्षद के सचिव विष्णु कुमार ने भी विभागीय सचिव को पत्र लिख कर इन पर लगाये गये आरोप की जांच करने को कहा है.
क्या है मामला
डॉ पांडेय बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा महाविद्यालय में शिक्षक हैं. जेपीएससी ने जो विज्ञापन निकाला था, उसमें डेयरी निदेशक के पद के लिए डेयरी टेक्नोलॉजी, डेयरी साइंस में स्नातकोत्तर की योग्यता रखी गयी थी. डॉ पांडेय की योग्यता वेटनरी साइंस में स्नातकोत्तर की है.
इस पद के लिए कुछ पांच आवेदन आये थे. पांच में तीन आवेदक डेयरी साइंस व टेक्नोलॉजी से थे. दो वेटनरी साइंस से थे. आवेदनों की जांच गव्य निदेशालय के संयुक्त निदेशक उमेश प्रसाद सिंह से करायी गयी थी. इसमें से चार आवेदकों का इंटरव्यू हुआ. इसमें डॉ पांडेय के नाम की अनुशंसा की गयी.
अनुशंसा के बाद उनके प्रमाण पत्रों की जांच के लिए एक कमेटी बनायी गयी. कमेटी में तत्कालीन पशुपालन निदेशक डॉ एजी बंदोपाध्याय, विभाग के एक सचिव और सहायक निदेशक (गव्य) मुकुल प्रसाद सिंह भी थे. इन्होंने सर्टिफिकेट को सही बताया, जबकि इस संचिका में सहायक ने योग्यता में डेयरी टेक्नोलॉजी या डेयरी साइंस की बात लिखी थी. तीन साल तक इस मामले में कुछ नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें