Advertisement
ग्रामीण कार्य विभाग का फैसला : पीडब्ल्यूडी कोड का पालन होगा
रांची : ग्रामीण कार्य विभाग में टेंडर का निष्पादन अब लॉटरी से नहीं होगा. टेंडर निष्पादन के लिए पूरी तरह पीडब्ल्यूडी कोड का पालन किया जायेगा. यानी ठेकेदारों की दर समान हो, तो उनके सारे बिंदुओं के आकलन के बाद मार्क्स दिया जाये. फिर मार्क्स के आधार पर काम आवंटित किया जायेगा. पथ निर्माण विभाग […]
रांची : ग्रामीण कार्य विभाग में टेंडर का निष्पादन अब लॉटरी से नहीं होगा. टेंडर निष्पादन के लिए पूरी तरह पीडब्ल्यूडी कोड का पालन किया जायेगा. यानी ठेकेदारों की दर समान हो, तो उनके सारे बिंदुओं के आकलन के बाद मार्क्स दिया जाये. फिर मार्क्स के आधार पर काम आवंटित किया जायेगा.
पथ निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों में जिस तरह टेंडर का निष्पादन होता है, उसी तरह यहां भी निष्पादित होगा. विभाग ने इससे संबंधित आदेश निकाल दिया है. साथ ही इसके लिए इंजीनियरों को आवश्यक निर्देश भी दिये गये हैं.
तीन साल से हो रही थी लॉटरी
जानकारी के मुताबिक विभाग में तीन साल से लॉटरी शुरू हुई थी. इसके पहले लॉटरी नहीं होती थी. लॉटरी होने से सीनियर व लोकल तथा समय से काम करने वाले ठेकेदार भी छंट रहे थे.
वहीं ऐसे ठेकेदार जिनका रजिस्ट्रेशन बिल्कुल नया था, कार्य का अनुभव कम था, ऐसे को काम आवंटित हो जा रहा था. हाल ही में इसकी समीक्षा की गयी. इसके बाद विभागीय मंत्री ने लॉटरी समाप्त करने का आदेश दिया.
विभाग ने खुद का नियम बना रखा था
पहले विभाग ने ग्रामीण सड़कों व मुख्यमंत्री ग्राम सेतु की योजनाओं के लिए अपना खुद का नियम बना रखा था. विभाग ने इसे तर्कसंगत मानते हुए यह व्यवस्था की थी कि संवेदकों की दर अगर समान हो जाये, तो उनके बीच लॉटरी कर दिया जाये. लॉटरी में जिसका नाम आयेगा, उसे काम मिल जायेगा. यानी इवेल्यूशन सिस्टम को नहीं देखा जा रहा था. जिसका नाम लॉटरी में निकलता था, उसे काम मिलता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement